Fact Check
राजस्थान कांग्रेस के विधायक रामकेश मीणा की पिटाई का पांच साल पुराना वीडियो, भ्रामक दावे के साथ वायरल

Claim
राजस्थान में भगवा झंडा उतारने वाले विधायक अब्दुल और उसके साथियों को हिन्दुओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

Fact
राजस्थान में अब्दुल नामक विधायक की हिन्दुओं द्वारा की जा रही पिटाई का बताकर वायरल हुए वीडियो के एक कीफ्रेम को हमने गूगल रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें पता चला कि यह घटना साल 2018 की है, जब राजस्थान कांग्रेस के पूर्व विधायक रामकेश मीणा के साथ एक भीड़ ने दुर्व्यवहार किया था। इस मामले पर साल 2018 में न्यूज 18 इंडिया ने एक खबर प्रकाशित की थी और बताया था कि कुछ लोगों की एक भीड़ ने रामकेश मीणा की पिटाई कर दी थी। इस खबर में वायरल वीडियो के दृश्य मौजूद हैं। इस तरह से यहां यह बात साबित हो जाती है कि इस वीडियो में कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है।
पड़ताल के दौरान हमें यह वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर भी मिला। साल 2018 में इस वीडियो को चैनल पर अपलोड करके यह बताया गया है कि गंगानगर सिटी के पूर्व विधायक रामकेश मीणा की जनता ने पिटाई कर दी। इसके अलावा, साल 2021 में भी यह वीडियो एक अन्य दावे के साथ वायरल हुआ था। उस समय NewsChecker द्वारा की गई पड़ताल को यहां पढ़ा जा सकता है।
इस तरह हमारी पड़ताल में यह साबित हो गया कि वायरल हुआ दावा भ्रामक है। यह वीडियो हाल फिलहाल का नहीं, बल्कि पांच साल पुराना है।
Result- False
Our Sources
News18 India Article published on APRIL 07, 2018
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in