Claim
केंद्र में कांग्रेस को मिली सत्ता तो बहाल कर देंगे कश्मीर में धारा 370- रणदीप सुरजेवाला। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का एक ऐसा ही बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। ऐसा ही एक सन्देश व्हाट्सअप पर हमारी टीम को प्राप्त हुआ जिसमें इस खबर को जांचने का अनुरोध किया गया था।
Verification-
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का एक कथित बयान सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनता जा रहा है। दैनिक भास्कर अखबार की एक कटिंग जिसमें सुरजेवाला के हवाले से लिखा गया है कि, यदि कांग्रेस की केंद्र में सरकार बनी तो फिर से आर्टिकल 370 को बहाल किया जाएगा। हमारे एक पाठक ने इसकी सत्यता जानने के लिए हमें Whatsapp पर यह सन्देश भेजा है।
खबर की सच्चाई जानने के लिए चित्र को क्रॉप करके गूगल में खंगाला तो वहां कुछ भी ऐसा हाथ नहीं लगा जिससे यह साबित हो पाता कि सुरजेवाला ने इस तरह का कोई बयान भी दिया है।
कई कीवर्ड्स की मदद से गूगल खंगालने पर भी हमारे हाथ कुछ भी लगा।
पड़ताल के दौरान एक यूट्यूब
लिंक प्राप्त हुआ। इस वीडियो में भी अखबार की कटिंग को साफ़ देखा जा सकता है जिसमें रणदीप सुरजेवाला के बयान को दर्शाया गया है।
दैनिक भास्कर समाचार पत्र की कटिंग खोजने के लिए अख़बार को खंगालना आरम्भ किया। इस दौरान किसी भी जगह रणदीप सुरजेवाला का कश्मीर मुद्दे पर कोई भी बयान पढ़ने को नहीं मिला।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का एक बयान कश्मीर मुद्दे पर देखने को मिला।
बारीकी से खोजने पर हमें रणदीप सुरजेवाला की यही तस्वीर प्राप्त हुई जो
दैनिक भास्कर द्वारा मई महीने में प्रकाशित की गई है। असल में सुरजेवाला के बयान को फोटोशॉप करके सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है।
30 मई 2019 को रणदीप ने कांग्रेस पार्टी प्रवक्ताओं को अगले एक महीने तक टीवी डिबेट में हिस्सा ना लेने की बात कही थी। इसी खबर को फोटोशॉप करके सोशल मीडिया में आर्टिकल 370 के नाम पर शेयर किया जा रहा है।
हमारी पड़ताल में यह साफ हो गया कि रणदीप सुरजेवाला ने कश्मीर पर इस तरह का कोई भी सार्वजनिक बयान नहीं दिया है। करीब 2 महीने पहले उनके द्वारा दिए गए बयान को फोटोशॉप करके सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है।
Tools Used
- Google Reverse Image
- Google Keywords
Result
False