Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Elections 2022
सोशल मीडिया पर 10 सेकंड की एक वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए दावा किया गया है कि कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने जय श्री राम बोलने वालों को राक्षस कहा। इस क्लिप में राशिद अल्वी बोलते नज़र आ रहे हैं, “आज भी बहुत लोग जय श्री राम का नारा लगाते हैं, वो सब मुनि नहीं, निशाचर हैं, ये मुनि नहीं हैं यह तो घोर निशाचर हैं।”
BJP आईटी सेल इंचार्ज अमित मालवीय ने इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, “सलमान ख़ुर्शीद के बाद अब कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी जय श्री राम कहने वालों को निशाचर (राक्षस) बता रहे हैं। राम भक्तों के प्रति कांग्रेस के विचारों में कितना ज़हर घुला हुआ है।”
ट्वीट पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
BJP हरियाणा आईटी सेल इंचार्ज अरुण यादव ने भी इसे एक जैसे दावे के साथ ही ट्विटर पर शेयर किया है।
वायरल वीडियो क्लिप को बहुत से ट्विटर वेरीफाइड यूजर्स ने एक जैसे दावे के साथ ही शेयर किया है। इन यूजर्स में एक नाम पत्रकार अमिश देवगन का भी है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “सलमान खुर्शीद के हिन्दुत्व की तुलना ISIS और बोको हरम के बाद अब कांग्रेस के एक और नेता मियां राशिद अल्वी भी मैदान में उतर आए हैं। राशिद अल्वी ने तो दो कदम आगे बढ़ते हुए कह दिया कि जय श्रीराम बोलने वाले राक्षस हैं।”
ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
कई फेसबुक यूजर्स ने भी वायरल दावे को शेयर किया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खुर्शीद की नई किताब ‘Sunrise Over Ayodhya: Nationhood in Our Times’ में हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हरम जैसे आतंकी संगठन से की गई है, जिसके बाद सलमान खुर्शीद की आलोचना होने लगी। बीबीसी हिंदी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विवाद को बढ़ता देख सलमान खुर्शीद ने इस पर सफ़ाई देते हुए कहा कि उन्होंने हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन से की है न कि हिन्दू धर्म से।
वायरल हो रहे वीडियो का सच जानने के लिए जब हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल पर खोजा तो हमें abplive द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने एक चुनावी कार्यक्रम में कालनेमी राक्षस का जिक्र करते हुए रामायण का एक वाकया सुनाया।
उन्होंने कहा, “जब लक्ष्मण मूर्छित होकर गिरे थे और कहा गया कि संजीवनी बूटी सूरज निकलने से पहले आनी चाहिए, तो हनुमान जी हिमालय से संजीवनी बूटी लेने गए थे। उस वक्त कालनेमि राक्षस, साधु के वेष में एक कुटिया में बैठकर जय श्री राम का जाप करने लगा था और जय श्री राम का जाप सुनकर हनुमान जी नीचे उतर आए थे। राक्षस ने हनुमान जी का वक्त ख़राब करने के लिए जय श्री राम का जाप करने से पहले उन्हें स्नान करने भेज दिया था। स्नान कुंड में एक घड़ियाल ने हनुमान जी पर हमला किया और जब उन्होंने उसका वध किया तो उससे एक सुंदर अप्सरा निकली, जिसने हनुमान जी को बताया था कि तुम्हें स्नान करने के लिए भेजने वाला कोई मुनि नहीं है बल्कि घोर राक्षस है। इसलिए सभी को समझना चाहिए कि जय श्री राम का नारा लगाने वाला हर कोई मुनि नहीं है, हमें होशियार रहना है।”
जब हमने कुछ कीवर्ड्स के साथ यूट्यूब पर खोजा तो हमें mojo india news चैनल पर राशिद अल्वी के इस भाषण का 6 मिनट का वीडियो मिला। उस वीडियो को सुनने के बाद पता लगा कि राशिद अल्वी ने कालनेमि राक्षस के संदर्भ में निशाचर वाली बात कही थी। जिसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है।
इस तरह हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों से यह साफ़ हो गया कि वायरल हो रहा ग़लत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। राशिद अल्वी ने जय श्री राम बोलने वालों को राक्षस नहीं कहा है।
हमारे इस पड़ताल को आप अंग्रेजी में यहां पढ़ सकते हैं।
Media report
Self Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in