Authors
Claim
प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करने वाली कांग्रेस नेता रोशनी कुशल जायसवाल को तबियत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Fact
यह दावा भ्रामक है. असल में यह वीडियो साल 2022 के मार्च-अप्रैल माह का है, जब लिगामेंट इंजरी की वजह से कांग्रेस नेता की सर्जरी हुई थी.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करने वाली कांग्रेस नेता रोशनी कुशल जायसवाल को तबियत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अपने X हैंडल पर खुद को भारतीय युवा कांग्रेस की संयुक्त सचिव तथा इंस्टाग्राम पेज पर कांग्रेस की प्रवक्ता बताने वाली रोशनी कुशल जायसवाल अपने सोशल मीडिया पेजों के माध्यम से मोदी सरकार की आलोचना करती रहती हैं. उनके द्वारा 10 फरवरी 2024 को X पर शेयर किए गए एक पोस्ट के बाद कई भाजपा समर्थक यूजर्स ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी. इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करने वाली कांग्रेस नेता रोशनी कुशल जायसवाल को तबियत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Fact Check/Verification
प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करने वाली कांग्रेस नेता रोशनी कुशल जायसवाल को तबियत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराए जाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. हालांकि, इस प्रक्रिया में हमें कोई भी ऐसी जानकारी नहीं मिली जिससे वायरल दावे की पुष्टि की जा सके.
इसके बाद हमने Roshni Kushal Jaiswal के इंस्टाग्राम पेज को खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो साल 2022 के अप्रैल महीने का है, जब उन्होंने लिगामेंट इंजरी की सर्जरी करवाई थी.
उपरोक्त जानकारी के आधार पर ट्विटर एडवांस्ड सर्च की सहायता से रोशनी कुशल जायसवाल द्वारा साल 2022 के मार्च तथा अप्रैल महीने में शेयर किए गए ट्वीट्स को खोजा. इस दौरान हमें उनकी सर्जरी से संबंधित कई पोस्ट्स प्राप्त हुए.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करने वाली कांग्रेस नेता रोशनी कुशल जायसवाल को तबियत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराए जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में यह वीडियो साल 2022 के मार्च-अप्रैल माह का है, जब लिगमेंट इंजरी की वजह से कांग्रेस नेता की सर्जरी हुई थी.
Result: Partly False
Our Sources
Instagram post shared by Roshni Kushal Jaiswal on 31 March 2022
Tweets shared by Roshni Kushal Jaiswal in March-April 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z