Fact Check
Fact Check: सचिन पायलट के नामांकन में उमड़ी भीड़ का बताकर वायरल हुई इस तस्वीर का सच कुछ और है
Claim
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर इसे कांग्रेस नेता सचिन पायलट के नामांकन में उमड़ी भीड़ का बताया जा रहा है.

Fact
सचिन पायलट के नामांकन में उमड़ी भीड़ का बताकर शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने इसे गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल तस्वीर साल 2018 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.

कांग्रेस कार्यकर्ता श्रीवत्स द्वारा 5 दिसंबर 2018 को शेयर किए गए ट्वीट के अनुसार, यह तस्वीर तेलंगाना के गजवेल में कांग्रेस द्वारा आयोजित रैली की है.
श्रीवत्स द्वारा शेयर किए गए ट्वीट में प्रयुक्त हैशटैग ‘PrajakutamiForTelangana’ पर क्लिक करने पर हमें यही तस्वीर कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन तथा अन्य द्वारा शेयर किए गए ट्वीट्स में भी प्राप्त हुई.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि सचिन पायलट के नामांकन में उमड़ी भीड़ के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल तस्वीर साल 2018 में तेलंगाना में कांग्रेस द्वारा आयोजित एक रैली की है.
Result: False
Our Sources
Tweets shared by Congress leaders and supporters
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z