Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि अभिनेता सलमान खान ने अपने एक गाने को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को समर्पित किया है.
सोशल मीडिया यूजर्स का एक धड़ा लंबे समय से बॉलीवुड की आलोचना करता रहा है. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद भी बॉलीवुड, सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर रहा था. हालिया दिनों में कई बॉलीवुड फिल्मों के बहिष्कार के बाद बॉलीवुड एक्टर्स की गतिविधियों की भी खूब चर्चा हो रही है. कई सफल फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता सलमान खान का नाम कई बार विवादों से जुड़ा है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि सलमान खान ने अपने एक गाने को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को समर्पित किया है. इसके साथ ही कई अन्य यूजर्स ने भी वीडियो को हाल-फिलहाल का बताया है.
सलमान खान द्वारा अपने एक गाने को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को समर्पित करने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने इसके एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें वायरल वीडियो से संबंधित कई ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं, जिनसे यह जानकारी मिलती है कि ‘भाई-भाई’ नामक यह गाना सलमान खान द्वारा साल 2020 में रिलीज़ किया गया था. ‘bhai bhai song’ कीवर्ड को यूट्यूब पर ढूंढने पर हमें यह जानकारी मिली कि यही वीडियो सलमान खान के आधिकारिक यूट्यूब चैनल द्वारा 25 मई, 2020 को अपलोड किया गया था.
वीडियो का डिस्क्रिप्शन कुछ इस प्रकार है, “A special gift for all of you on this auspicious occasion of Eid. Listen to Bhai Bhai and spread the brotherhood. Eid Mubarak to everyone! (“ईद के पवित्र अवसर पर आप सभी लोगों के लिए एक उपहार. भाई भाई गाने को सुनिए और भाईचारा बढ़ाइए. आप सभी को ईद मुबारक”)
हमने ‘सलमान खान ने कांग्रेस का समर्थन किया’, ”सलमान खान ने भारत जोड़ो यात्रा को गाना समर्पित किया’ जैसे कई कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. लेकिन हमें एक भी ऐसी मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे वायरल दावे की पुष्टि की जा सके. हमने सलमान खान के सोशल मीडिया पेजों को भी खंगाला, लेकिन वहां भी हमें अभिनेता द्वारा कांग्रेस या भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन करने संबंधी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई.
पड़ताल के दौरान हमें यह जानकारी मिली कि कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने भी यही वीडियो शेयर किया था. हालांकि, उन्होंने अपने ट्वीट में कहीं भी यह नहीं कहा कि सलमान खान ने इस गाने को भारत जोड़ो यात्रा को समर्पित किया है. बता दें कि संजय निरुपम द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो असल में दीपक शर्मा नामक एक ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किया गया था. दीपक शर्मा नामक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा है, “हमारे हीरो @BeingSalmanKhan का ये वीडियो @bharatjodo को समर्पित होनी चाहिए।” संभव है कि यूजर्स ने दीपक शर्मा के इसी ट्वीट का गलत अर्थ निकाल लिया हो.
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि सलमान खान द्वारा अपने एक गाने को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को समर्पित करने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में सलमान खान ने यह गाना साल 2020 में ईद के मौके पर रिलीज़ किया था.
Our Sources
YouTube video published by Salman Khan on 25 May, 2020
Newschecker Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
April 9, 2025
Runjay Kumar
April 1, 2025
Runjay Kumar
February 10, 2025