Authors
Claim
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेसलर संगीता फोगाट ने हंगरी रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में 0-10 से शिकस्त झेला। साथ ही कहा जा रहा कि वे दलित एवं ओबीसी महिला खिलाड़ियों का हक खा गईं।
Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। हमें वायरल तस्वीर से मिलती जुलती तस्वीर नवभारत टाइम्स की 16 जुलाई को प्रकाशित एक रिपोर्ट में मिली। इसमें दी गई जानकारी के अनुसार, संगीता फोगट ने हंगरी में आयोजित रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिता में गैर-ओलंपिक 59 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस टूर्नामेंट में छह पहलवान शामिल थे। संगीता ने ब्रॉन्ज मेडल प्ले-ऑफ मुकाबले में अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप की सिल्वर मेडल विनर, हंगरी की युवा विक्टोरिया बोरसोस को 6-2 से हराया।
हमने इसकी मदद लेते हुए United World Wrestling की वेबसाइट को खंगाला। इसमें दी गई जानकारी के मुताबिक, संगीता को पहले राउंड में अमेरिका की जेनिफर पेज रोजर्स से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। जेनिफर ने संगीता को 10-0 से हराया था। लेकिन फिर उन्होंने रेपेचेज राउंड में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने इस दौरान अमेरिकी पहलवान ब्रेंडा ओलिविया रेयना को12-2 से हराकर जीत हासिल की। संगीता अपना सेमीफाइनल मुकाबला पोलैंड की मैग्डेलेना उर्सज़ुला ग्लोडर से हार गईं। इसके बाद तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में उन्होंने जीत हासिल करते हुए कांस्य पदक जीता।
संगीता फोगाट ने जीत के बाद अपने आधिकारिक अकाउंट से 15 जुलाई को ट्वीट कर लोगों का शुक्रिया अदा किया। इसके अलावा, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने ट्वीट कर संगीता को जीत की बधाई दी।
इस तरह हमारी जांच में यह साबित हो गया कि संगीता फोगाट को लेकर वायरल हो रहा यह दावा फर्जी है। बता दें, नई दिल्ली में भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ हुए प्रदर्शन में संगीता फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मालिक जैसे भारत के शीर्ष पहलवानों ने हिस्सा लिया था।
Result: Missing Context
Our Sources
Report Published at Navbharat Times on July 16, 2023
United World Wrestling
Tweet by Sangeeta Phogat on July 15, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in