Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
मोदी, जिनपिंग और पुतिन की मुलाक़ात की यह तस्वीर हालिया एससीओ समिट की है.
नहीं, यह तस्वीर पुरानी है.
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाक़ात की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. इसे हालिया एससीओ समिट में तीनों नेताओं के बीच मुलाक़ात का बताकर शेयर किया जा रहा है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह तस्वीर हालिया नहीं, बल्कि 1 दिसंबर 2018 को अर्जेंटीना में G20 की मीटिंग के दौरान तीनों नेताओं के बीच हुई मुलाक़ात की है.
31 अगस्त से लेकर एक सितंबर तक चीन के तियानजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक आयोजित हुई. इस सम्मेलन में 22 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें भी की.
इसी घटनाक्रम से जोड़कर एक तस्वीर काफी वायरल है, जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री मोदी, रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग तीनों एक दूसरे से हाथ मिलाकर बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस तस्वीर को कई X यूजर्स ने हालिया एससीओ समिट का बताकर शेयर किया है.


हालिया एससीओ समिट में तीनों नेताओं की मुलाक़ात का बताकर वायरल हुई इस तस्वीर की पड़ताल में रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें चीनी मीडिया आउटलेट CGTN की वेबसाइट पर 1 दिसंबर 2018 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली.

इस रिपोर्ट में वायरल तस्वीर भी मौजूद थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान तीनों नेताओं, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अनौपचारिक बैठक की थी और तीनों देशों के संबंध मजबूत करने पर विचार किया था.

इसके अलावा, हमें इससे जुड़ी तस्वीरें प्रधानमंत्री कार्यालय के X अकाउंट से 1 दिसंबर 2018 को अपलोड की गई भी मिली.

जांच में हमने हालिया एससीओ समिट के दौरान तीनों नेताओं के बीच हुई मुलाक़ात की तस्वीरों को भी खंगाला. इस दौरान हमें पीएम मोदी के X अकाउंट से अपलोड की गई तस्वीरें मिलीं.

इसके अलावा, हमें रूस के विदेश मंत्रालय के X अकाउंट से 1 सितंबर 2025 को अपलोड किया गया वीडियो भी मिला, जिसमें तीनों नेताओं की मुलाक़ात के दृश्य मौजूद थे. ये दृश्य वायरल तस्वीर से पूरी तरह अलग थे.

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि एससीओ समिट में मोदी, जिनपिंग और पुतिन की मुलाक़ात के दावे से वायरल हो रही यह तस्वीर 1 दिसंबर 2018 को अर्जेंटीना में G20 की मीटिंग के दौरान की है.
Our Sources
Article Published by CGTN on 1st Dec 2018
Image Posted by PMO India on 1st Dec 2018
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
JP Tripathi
November 1, 2025
Kushel Madhusoodan
October 29, 2025
JP Tripathi
September 6, 2025