Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे दही हांडी के आयोजन में एक मटका फोड़ते नज़र आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि वे अपनी आगामी फिल्म ‘पठान’ को बॉयकॉट होने से बचाने के लिए दही हांडी के आयोजन में शामिल हुए।
कई ट्विटर यूजर्स ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि बॉयकॉट ट्रेंड की वजह से शाहरुख दही हांडी आयोजन में भाग ले रहे हैं।
इसके अलावा फेसबुक पर भी कई यूजर्स ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए इसे हाल का बताया है।
दरअसल, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने #Boycottbollywood ट्रेंड चलाकर बॉलीवुड की कुछ फिल्मों को बहिष्कार किया। इस कड़ी में आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’, रणबीर कपूर की ‘शमसेरा’ को प्रमुख रूप से बॉयकॉट का दंश झेलना पड़ा। अर्जुन कपूर और विजय वर्मा समेत कई अभिनेताओं ने इस ट्रेंड के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की अगले साल जनवरी में रिलीज होने जा रही फिल्म ‘पठान’ का विरोध होना शुरू हो गया। कई यूजर्स शाहरुख खान के पुराने इंटरव्यू और मूवी क्लिप को शेयर कर अभिनेता की फिल्मों के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने ‘Shahrukh Khan Dahi Handi’ कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया। हमें Team Shahrukh Khan के फेसबुक पेज द्वारा 16 अगस्त 2017 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। वीडियो में लिखे कैप्शन के अनुसार, शाहरुख खान ने अपने मन्नत स्थित आवास पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई। इस दौरान उन्होंने दही हांडी के आयोजन में भाग लिया। इस वीडियो में सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप के अंश को देखा जा सकता है।
पड़ताल के दौरान हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से ट्विटर पर सर्च किया। हमें बॉलीवुड और इंटरटेंनमेंट जगत से जुड़ी खबरों को प्रकाशित करने वाली वेबसाइट B4U के ट्विटर हैंडल द्वारा 16 अगस्त 2017 को किया गया एक ट्वीट मिला। ट्वीट के अनुसार, ‘शाहरुख खान अपने मन्नत स्थित आवास पर दही हांडी में भाग लेते हुए।’ इस ट्वीट में वही वीडियो मौजूद है जिसे अभी शेयर किया जा रहा है।
इसके अलावा, अमर उजाला द्वारा 17 अगस्त 2017 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, ‘बॉलीवुड सितारों ने जन्माष्टमी मनाई।’ इस रिपोर्ट में शाहरुख खान द्वारा मटका फोड़े जाने का भी जिक्र है।
इस तरह हमारी जांच में यह स्पष्ट हो जाता है कि शाहरुख खान द्वारा दही हांडी आयोजन में मटका फोड़ने का वीडियो हालिया नहीं है और पांच साल से इंटरनेट पर मौजूद है।
Our Sources
Facebook Post by Page Team Shahrukh on August 16th, 2017
Tweet by ‘B4U‘ on August 16th, 2017
Report Published by Amar Ujala on August 17th, 2017
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
August 9, 2024
Shubham Singh
December 22, 2022
Komal Singh
January 23, 2024