Authors
Claim
कांग्रेस नेता शशि थरूर का पैर टूट गया है।
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें। ऐसे अन्य पोस्ट यहाँ और यहाँ देखें।
Fact
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता शशि थरूर की एक तस्वीर वायरल है, जिसमें उनके एक पैर पर प्लास्टर नजर आ रहा है। दावा किया गया है कि उनका पैर टूट गया है। इस दावे की पड़ताल के लिए हमने तस्वीर को गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह तस्वीर हमें 16 दिसंबर 2022 को न्यूज़ 18 मलयालम द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में नजर आयी। रिपोर्ट में बताया गया है कि संसद में गिरकर शशि थरूर घायल हो गए थे।
अब हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें घटना से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। 16 दिसंबर 2022 को एबीपी न्यूज़ द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि संसद भवन में सीढ़ियों पर गिरने से शशि थरूर के पैर में मोच आ गई थी। जिसके चलते उन्होंने अपने आधिकारिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया था। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि थरूर ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक एक्स से हैंडल से पोस्ट के जरिये दी थी। अब हमने शशि थरूर के आधिकारिक एक्स हैंडल को खंगाला। इस दौरान हमने पाया कि 16 दिसंबर 2022 को ही उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से पैर में चोट लगने की जानकारी दी थी। उस पोस्ट में उन्होंने वायरल हो रही तस्वीर भी शेयर की थी।
जांच के दौरान हमने पाया कि शशि थरूर का पैर टूटने के दावे के बीच 12 दिसंबर 2024 को उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से इसका खंडन किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, (अनुवादित) “जब हमेशा की तरह ट्रोल करने वाली फैक्ट्री मेरी दो साल पुरानी पैर में मोच की तस्वीर को शेयर करने तक सीमित हो जाती है तो एहसास होता है कि वे लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कितने बेताब हैं! मेरे स्वास्थ्य के बारे में चिंता करने वाले सभी लोगों के लिए, मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि न केवल मेरा पैर ठीक है, बल्कि मैं हर दिन संसद में भाग ले रहा हूँ। ..”
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर की दो साल पुरानी तस्वीर हालिया बताकर शेयर की जा रही है।
Result: Missing Context
Sources
Report published by News 18 Malyalam on 16th December 2022.
Report published by ABP Newson 16th December 2022.
X post by the official account of Shashi Tharoor on 16th December 2022.
X post by the official account of Shashi Tharoor on 12th December 2024.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z