Monday, March 24, 2025

Fact Check

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के डॉग की मौत की ख़बर कुछ इस तरह परोस रहे हैं क्लिक बेट कॉन्टेंट बनाने वाले वेब पोर्टल्स

Written By Preeti Chauhan
Feb 22, 2022
banner_image

Claim

शिल्पा शेट्टी के पहले बच्चे ने दुनिया को कहा अलविदा

Fact

Daily28News नाम की वेबसाइट का यह आर्टिकल फेसबुक पर ख़ूब पढ़ा जा रहा है। इस आर्टिकल की हेडलाइन बता रही है कि शिल्पा शेट्टी के पहले बच्चे ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। लेख के थंबनेल को देखने पर पता चलता है कि शिल्पा एक बच्चे को अपनी गोद में लेकर उसे दुलार रही हैं। हालांकि, आर्टिकल में जानकारी दी गई है कि शिल्पा ने अपने डॉग को खो दिया है, जिसे वह अपना पहला बच्चा मानती थीं। आर्टिकल में उनके डॉग का नाम विआन बताया गया है जो असल में उनके बेटे का नाम है।

बता दें कि अपने डॉग की मौत की जानकारी शिल्पा शेट्टी ने अपने Instagram हैंडल पर दी थी। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “My first baby… my Princess Shetty Kundra has crossed the rainbow bridge. Thank you for coming into our lives and giving us some of our best memories for over 12 years. You’ve taken a piece of my heart with you… nothing will ever fill the void you’ve left behind. Mumma, Papa, Viaan-Raj, and Samisha will miss you
Rest in peace, my darling Princeeeee.”
(हिंदी अनुवाद: मेरा पहला बच्चा… मेरी प्रिंसेस शेट्टी कुंद्रा ने इंद्रधनुष के पुल को पार कर लिया है। हमारे जीवन में आने और 12 वर्षों से अधिक समय से हमें अपनी कुछ बेहतरीन यादें देने के लिए धन्यवाद। तुमने मेरे दिल का एक टुकड़ा अपने साथ ले लिया है … तुम्हारे पीछे छोड़े गए शून्य को कभी भी भरा नहीं जा सकता। मम्मा, पापा, वियान-राज और समीशा आपको याद करेंगे शांति से आराम करो, मेरी प्यारी प्रिंसी।)

इस आर्टिकल की हेडलाइन कुछ इस तरह लिखी गई है कि कोई भी इस पर क्लिक कर इसे पढ़ना चाहेगा, यह हेडलाइन लोगों को भ्रमित कर सकती है।

Result: False Connection/Partly False

यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
No related articles found
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,500

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage