Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि सोनिया गांधी ने तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह को दरकिनार कर उनका अपमान किया.
2004 से लेकर 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह अपनी सौम्य छवि के लिए जाने जाते हैं. यूपीए के दोनों कार्यकालों के दौरान विपक्षी दल यूपीए और राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की तत्कालीन अध्यक्षा सोनिया गांधी पर सरकार चलाने में दखलंदाजी का आरोप लगाते रहते थे. सोशल मीडिया पर भी इस तरह के तमाम दावे वायरल होते रहते हैं. Newschecker द्वारा इसी तरह के कई दावों की पड़ताल यहां पढ़ी जा सकती है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर यह दावा कर रहें हैं कि सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह को उनके पीएम रहते हुए दरकिनार कर उनका अपमान किया.
सोनिया गांधी द्वारा मनमोहन सिंह को दरकिनार कर उनका अपमान करने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि NNIS – News नामक यूट्यूब चैनल ने यही वीडियो 26 अप्रैल 2017 को प्रकाशित किया था.

यूट्यूब वीडियो का विवरण कुछ इस प्रकार है, “On his four-day visit to India, Sri Lanka Prime Minister Ranil Wickremesinghe met opposition party leader Sonia Gandhi and former Indian PM Dr. Manmohan Singh. (हिंदी अनुवाद: अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा के दौरान श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने विपक्ष की नेता सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की.)”
उक्त यूट्यूब वीडियो में प्रकाशित जानकारी के आधार पर हमने कीवर्ड्स के कई सेट्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें श्रीलंका स्थित Daily News, DailyFT तथा ColomboPage द्वारा क्रमशः 29 अप्रैल 2017, 29 अप्रैल 2017 तथा 26 अप्रैल 2017 को प्रकाशित लेख प्राप्त हुए. इन तीनों लेखों में सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और रानिल विक्रमसिंघे के बीच मुलाकात की जानकारी और तस्वीरें शेयर की गई हैं. गौरतलब है कि इन लेखों में मौजूद तीनों राजनीतिक हस्तियों ने वैसी ही पोशाक पहन रखी है जैसा कि वायरल वीडियो में दिखाया गया है.

ट्विटर एडवांस्ड सर्च फीचर की सहायता से कुछ कीवर्ड्स को प्लेटफार्म पर ढूंढने पर हमें कई ऐसे ट्वीट्स भी प्राप्त हुए जिनसे इस बात की पुष्टि हो जाती है कि सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और रानिल विक्रमसिंघे के बीच मुलाकात का वायरल वीडियो साल 2017 का है और तब तक मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री पद की कुर्सी से हट चुके थे और सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्षा थी.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि सोनिया गांधी द्वारा मनमोहन सिंह को दरकिनार कर उनका अपमान करने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. वायरल वीडियो असल में साल 2017 का है जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री पद की कुर्सी से हट चुके थे और सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्षा थीं. बता दें कि तत्कालीन श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने 2017 में अपने चार दिवसीय भारत दौरे पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के दो प्रमुख नेताओं से मुलाकात की थी.
Our Sources
YouTube video published on 26 April, 2017
Media reports from April, 2017
Tweets from April, 2017
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
November 7, 2025
Runjay Kumar
October 28, 2025
JP Tripathi
September 1, 2025