Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
भीमा कोरेगाँव मामले में न्यायिक हिरासत में रखे गए फ़ादर स्टेन स्वामी के निधन के बाद एक तरफ़ राजनीति गर्मा गई है तो सोशल मीडिया पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है। इस बीच एक तस्वीर कई लोगों द्वारा शेयर की गई है जिसमें एक वृद्ध को अस्पताल के बिस्तर से जंजीर द्वारा बंधा दिखाया जा रहा है। तस्वीर पोस्ट करने वाले लोग इस वृद्ध शख़्स को फादर स्टेन बता रहे हैं।
ट्वीट का आर्काइव यहां देखें।
मानवाधिकार कार्यकर्ता फ़ादर स्टेन स्वामी के नाम पर वायरल हो रही इस तस्वीर को Google Reverse Image Search पर ढूंढने के बाद पता चला कि यह तस्वीर फ़ादर स्टेन स्वामी की नहीं है।
तस्वीर में दिख रहे शख़्स दरअसल 92 साल के बाबूराम बलवान सिंह हैं। बाबूराम खून के जुर्म में यूपी की एटा जेल में सज़ा काट रहे हैं। 13 मई 2021 को NDTV द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक़ बाबूराम को साँस की तकलीफ़ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश के डीजी (जेल) आनंद कुमार ने खबर का संज्ञान लेकर जेल वार्डन अशोक यादव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। उन्होंने दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात ट्विटर पर भी की थी।
अब इस तस्वीर को फ़ादर स्टेन स्वामी की बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
84 साल के स्टेन स्वामी को 1 जनवरी 2018 में पुणे के भीमा कोरेगाँव में हुए एल्गार परिषद के कार्यक्रम में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान ही भीमा कोरेगाँव में हिंसा भड़की थी।
स्वामी की मौत पर विपक्ष के कई नेताओं ने अपना दुख ज़ाहिर किया है।
आपको बता दें सटेन स्वामी पिछले कई वक़्त से पार्किंसन्स बीमारी से ग्रसित थे। बीते दिनों तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई में बांद्रा के होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां सोमवार दोपहर उनका निधन हो गया।
फ़ादर स्टेन स्वामी के निधन के बाद उनके नाम पर वायरल हो रही तस्वीर दरअसल यूपी के एटा में खून के जुर्म में सज़ा काट रहे 92 साल के बुजुर्ग बाबूराम बलवान की है।
Claim Review: फ़ादर स्टेन स्वामी के निधन के बाद सामने आई तस्वीर, अस्पताल में बिस्तर से बांध कर रखा गया था। Claimed By: Viral Social Media Post Fact Check: False |
Read More: क्या मक्का मदीना में मौजूद है शिवलिंग?
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in