Claim
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि मशहूर हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा का निधन हो गया है. लोग उनकी फोटो पोस्ट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Fact
खोजने पर पता चला कि सोशल मीडिया यूजर्स जिन सुरेंद्र शर्मा की फोटो को शेयर कर रहे हैं, उनका निधन नहीं हुआ है. वह सही सलामत हैं. इस बात की जानकारी खुद सुरेंद्र शर्मा ने मजाकिया अंदाज में एक वीडियो बनाकर फेसबुक पर दी है.
दरअसल, बीते सोमवार को सुरिंदर शर्मा नाम के एक पंजाबी कॉमेडियन का निधन हो गया था. वे पंजाबी फिल्मों में कॉमेडी किरदारों को निभाया करते थे. सुरिंदर शर्मा के निधन के बाद कुछ जगह हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा की फोटो का इस्तेमाल होने लगा जिसके बाद उन्हें स्पष्टीकरण देना पड़ा कि वह अभी जिंदा हैं. जिन सुरिंदर शर्मा का निधन हुआ है उनकी फोटो पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
बता दें कि जिन सुरेंद्र शर्मा की फोटो वायरल हुई है वो कई सालों से मनोरंजन की दुनिया का एक जाना-माना चेहरा हैं. उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है. निष्कर्ष यह निकलता है कि हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा सही सलामत हैं. सुरिंदर शर्मा नाम के एक दूसरे कलाकार के निधन के चलते यह दुविधा फैली है.
Result: Partly False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]