शुक्रवार, मार्च 29, 2024
शुक्रवार, मार्च 29, 2024

होमFact CheckFact Check: स्वीडन ने सेक्स को खेल के रूप में नहीं दी...

Fact Check: स्वीडन ने सेक्स को खेल के रूप में नहीं दी मान्यता, फर्जी दावा वायरल

Authors

Kushel HM is a mechanical engineer-turned-journalist, who loves all things football, tennis and films. He was with the news desk at the Hindustan Times, Mumbai, before joining Newschecker.

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim:
स्वीडन ने सेक्स को एक खेल के रूप में मान्यता दे दी है।
Fact:
यह दावा भ्रामक है। स्वीडन में सेक्स को खेल के रूप में मान्यता नहीं मिली है।

कई मीडिया वेबसाइट और सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि स्वीडन ने सेक्स को एक खेल के रूप में घोषित कर दिया है। साथ ही कहा गया कि स्वीडन में 8 जून से पहली बार सेक्स प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। ईटीवी बिहार/झारखंड की वेबसाइट के अलावा ‘हिंदुस्तान टाइम्स‘ और ‘टाइम्स ऑफ इंडिया‘ समेत अंग्रेजी के कई मीडिया संस्थानों ने खबर प्रकाशित कर दावा किया कि स्वीडन में सेक्स को एक खेल के रूप में घोषित कर दिया गया है।

स्वीडन में सेक्स को खेल के रूप में नहीं मिली मान्यता
Courtesy: ETV Bharat/Bihar-Jharkhand

(आर्काइव लिंक)

Fact Check/Verification

दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से सर्च किया। हमें इस प्रतियोगिता को लेकर बनी कोई आधिकारिक वेबसाइट नहीं मिली। इसके अलावा, हमने यह भी पाया कि प्रमुख अंतरराष्ट्रीय और यूरोपीय मीडिया वेबसाइट्स ने इस चैंपियनशिप के आयोजन के स्वीडन में होने पर कोई रिपोर्ट प्रकाशित नहीं की है।

कुछ कीवर्ड सर्च करने पर हमें स्वीडिश मीडिया आउटलेट Goterbergs-Posten की वेबसाइट पर 26 अप्रैल, 2023 को छपा एक लेख मिला। इसमें बताया गया है कि सेक्स को एक खेल के रूप में लिस्ट करने के लिए आए आवेदन को अस्वीकार कर दिया गया है।

इस स्पष्टीकरण को NDTV ने भी प्रकाशित किया है। इसमें स्वीडिश आउटलेट के हवाले से लिखा गया है कि स्वीडन में एक सेक्स फेडरेशन है और इसके प्रमुख ड्रैगन ब्रैक्टिक ने चैंपियनशिप आयोजन कराने के लिए जनवरी में आवेदन किया था, लेकिन उनके द्वारा दिए गए आवेदन को नेशनल स्पोर्ट्स कन्फेडरेशन ने खारिज कर दिया गया था। 

Courtesy:NDTV

इसके अलावा एक अन्य स्वीडिश मीडिया वेबसाइट TV4 की 19 जनवरी, 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक, राष्ट्रीय खेल महासंघ के अध्यक्ष ब्योर्न एरिकसन ने स्पष्ट किया है कि सेक्स को एक खेल के रूप में सूचीबद्ध नहीं किया जाएगा। 

Courtesy:TV4

इसके बाद Newschecker ने स्वीडिश स्पोर्ट्स फेडरेशन से संपर्क किया। उन्होंने वायरल दावे का खंडन किया है। 

स्वीडिश स्पोर्ट्स कन्फेडरेशन के मीडिया और कम्यूनिकेशन हेड अन्ना सेट्ज़मैन ने कहा, “स्वीडिश स्पोर्ट्स कन्फेडरेशन ने यह पाया कि कई मीडिया संस्थानों ने स्वीडन सेक्स फेडरेशन के स्वीडिश स्पोर्ट्स कन्फेडरेशन का सदस्य बनने की खबर चला दी है। यह खबर भ्रामक है। स्वीडिश खेलों और स्वीडन को बदनाम करने के उद्देश्य से यह गलत जानकारी प्रसारित की गई है। कोई भी सेक्स फेडरेशन स्वीडिश स्पोर्ट्स कन्फेडरेशन का सदस्य नहीं है।”

हमने इस मामले में अधिक जानकारी के लिए संबंधित संघ से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि की कि स्वीडन में सेक्स को एक खेल के रूप में मान्यता नहीं दी गई है।

फेडरेशन ने एक ईमेल के जवाब में बताया,”सेक्स को अभी तक एक खेल की केटेगरी में मानयता नहीं दी गई है। ऐसा फाइनेंसियल कारणों से है। स्पोर्ट फेडरेशन को ट्रेनिंग, सुविधाओं, रेफरी प्रशिक्षण और पाठ्यक्रमों के लिए भुगतान करना होगा। यही कारण है कि उन्होंने हमारे आवेदन को स्वीकार नहीं किया है। लेकिन यह अभी समाप्त नहीं हुआ है।

इस साल वे ई-स्पोर्ट को एक खेल के रूप में मान्यता दिए हैं। क्या कंप्यूटर के सामने बैठने और वीडियो गेम खेलने को खेल के रूप में अधिक स्वीकृति मिलनी चाहिए य़ा फिर किसी ऐसी हेल्थी फिजिकल एक्टिवीटी को जो हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हो? यह निष्कर्ष हम आप पर छोड़ते हैं। यूरोपियन सेक्स चैंपियनशिप स्वीडन में 8 जून से शुरू होने जा रहा है। इसे स्पोर्ट्स के रूप में मान्यता मिली है या नहीं, यह इतना महत्वपूर्ण नहीं है। यूरो-विज़न भी एक प्रतियोगिता है, लेकिन इसे स्पोर्ट्स की कैटगरी में नहीं डाला गया है।

पड़ताल के दौरान हमने स्वीडन सेक्स फेडरेशन की वेबसाइट को भी खंगाला। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, इस संस्था का स्थापना साल 2016 में हुई थी और यह दुनिया की एकमात्र संस्थान है जो सेक्स को एक स्पोर्ट्स के रूप में वर्गीकृत करती है। इस वेबसाइट को खोलने पर एक ‘पॉप अप’ आता है जिसमें बताया गया है कि यूरोपियन सेक्स चैंपियनशिप 8 जून से होने जा रहा है।

Courtesy: Swedish Sex Federation

यह भी पढ़ें: Fact Check: श्रीलंका की पूर्व सांसद हिरुनिका प्रेमचन्द्रा की तस्वीरें भारत का बताकर भ्रामक दावे के साथ वायरल

Conclusion

कुल मिलाकर यह साफ है कि स्वीडन में सेक्स को स्पोर्ट्स के रूप में मान्यता दिए जाने का यह वायरल दावा गलत है।

Result: False

Our Sources
Email from Swedish Sports Confederation
Goterbergs-Posten report, April 26, 2023
TV4 report, January 19, 2023
Swedish Sex Federation

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

Kushel HM is a mechanical engineer-turned-journalist, who loves all things football, tennis and films. He was with the news desk at the Hindustan Times, Mumbai, before joining Newschecker.

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular