Claim
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया गया है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने अग्निवीर की तर्ज पर नई शिक्षक भर्ती को मंजूरी दे दिया है।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया, लेकिन इस दावे पर हमें कोई प्रमाणिक मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। इसके बाद हमने वायरल कटिंग को ध्यान से देखा। हमें खबर की सब हेडिंग में ‘जुलाई में चार हजार से कम थे ग्वार के दाम, अब औसत भाव 5 हजार रुपये प्रति क्विंटल से अधिक,’ लिखा हुआ दिखाई दिया। अब हमने इसे गूगल पर सर्च किया। हमें दैनिक भास्कर द्वारा एक वर्ष पूर्व प्रकाशित रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट में भी ग्वार के दाम को लेकर खबर छपी है। इससे स्पष्ट है कि दैनिक भास्कर की खबर को एडिट किया गया है।

कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च करने पर PIB फैक्ट चेक द्वारा 25 अगस्त 2021 को किया गया एक ट्वीट मिला। ट्वीट में वायरल दावे को फर्जी बताया गया है। बतौर ट्वीट, नई शिक्षक भर्ती के नाम पर वायरल हो रहा दावा फर्जी है।
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर शिक्षक भर्ती योजना को लेकर फर्जी दावा शेयर किया जा रहा है।
Result: Altered Media
Our Sources
Dainik Bhaskar Report Published on August 23, 2021
PIB Fact Check on August 25, 2022
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in