शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024
शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024

होमFact Checkबिहार चुनाव के लिए नहीं तैयार की गई शराब की किट, थाईलैंड...

बिहार चुनाव के लिए नहीं तैयार की गई शराब की किट, थाईलैंड की एक साल पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बहुत ज्यादा शेयर की जा रही है। वायरल तस्वीर में शराब की बोतलें, पानी की बोतलें और कोल्ड ड्रिंक की बोतलें के पैकेट्स नज़र आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि बिहार में बीजेपी-जदयू (BJP-JDU) लोगों को चुनाव से पहले ये किट प्रदान कर रहे हैं।

https://www.facebook.com/TejashwiYadavFansClubBihar/photos/a.192394288205970/780875206024539

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां और यहां देखा जा सकता है।

देखा जा सकता है कि वायरल दावे को फेसबुक पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

https://www.facebook.com/rjdmadhubni/photos/a.106671264359938/206155914411472/
https://www.facebook.com/108689957465010/photos/a.108689997465006/108690410798298/?type=3&is_lookaside=1

ट्विटर पर भी वायरल तस्वीर को कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

Fact Check/Verification

बिहार चुनाव से संबंधित सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल को शुरु किया। Google Reverse Image Search की मदद से खंगालने पर हमें 2019 में प्रकाशित की गई कुछ थाई वेबसाइट (Thai Websites) की रिपोर्ट्स मिली।

Thaihitz.com और soccersuck.com द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट्स के मुताबिक 2019 में थाइलैंड के उबन रत्थानी (Thailand’s Ubon Ratchathani) में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए जॉनी नामक एक शख्स ने शराब की किट बांटी थी।  

थाईलैंड की एक साल पुरानी तस्वीर बिहार चुनाव से जोड़कर की जा रही है शेयर  थाइलैंड

अधिक खोजने पर हमें Postjungऔर THEE NEWS द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट्स मिली। इन रिपोर्ट्स में भी यही बताया गया है जॉनी ने बाढ़ पीड़ितों को शराब की किट प्रदान कराई।

थाईलैंड की एक साल पुरानी तस्वीर बिहार चुनाव से जोड़कर की जा रही है शेयर  थाइलैंड

फेसबुक पर हमने जॉनी (Johny) की प्रोफाइल को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें 22 सितंबर, 2019 की कुछ पोस्ट मिली। इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि जॉनी ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा “Made sum of Liquor, Bug”.

https://www.facebook.com/johnnytalungkung/photos/a.678491042263857/2428652920580985/
https://www.facebook.com/johnnytalungkung/photos/p.2428695530576724/2428695530576724/?type=3

YouTube खंगलाने पर हमें DARA ZONE नामक चैनल पर 25 सितंबर, 2019 को अपलोड की गई एक वीडियो मिली। इस वीडियो में जॉनी द्वारा बाढ़ पीड़ितों को शराब किट बांटे जाने के बारे में बताया गया है।

कुछ कीवर्ड्स की मदद से हमने खोजा कि क्या पिछले साल सितंबर में थाइलैंड में बाढ़ आई थी। पड़ताल के दौरान हमें Asia & Pacific द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट मिली। इसके मुतबाकि थाइलैंड में आई बाढ़ में 34 लोगों की मौत हो गई थी।

थाईलैंड की एक साल पुरानी तस्वीर बिहार चुनाव से जोड़कर की जा रही है शेयर थाइलैंड

Conclusion

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि शराब की किट वाली तस्वीर का बिहार चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। असल में यह थाईलैंड की है और 1 साल पुरानी है।

Result: Misleading


Our Sources

Soccersuck.com https://www.soccersuck.com/boards/topic/1807864/1

Thaihitz.com  https://thaihitz.com/%E0%B8%AE%E0%B8%B2%E0%B8%A5%E0%B8%B1%E0%B9%88%E0%B8%99-%E0%B8%88%E0%B8%AD%E0%B8%99%E0%B8%99%E0%B8%B5%E0%B9%88%E0%B8%A1%E0%B8%B7%E0%B8%AD%E0%B8%9B%E0%B8%A3%E0%B8%B2%E0%B8%9A%E0%B8%97%E0%B8%B3%E0%B8%96/

Postjung https://board.postjung.com/1168391

THEE NEWS https://theenews03.blogspot.com/2019/09/blog-post_55.html


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular