रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkक्या भारत के नए संसद भवन का नाम सुभाष चंद्र बोस भवन...

क्या भारत के नए संसद भवन का नाम सुभाष चंद्र बोस भवन होगा?

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

भारत के नए संसद भवन का नाम “नेताजी सुभाष चंद्र बोस” भवन होगा, सोशल मीडिया पर पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ नामक यूजर द्वारा ऐसा ही एक दावा शेयर किया जा रहा है। इस दावे को हजारों लोग लाइक और शेयर कर रहे हैं।

https://twitter.com/ThePushpendra_/status/1336907273763897346

आजादी के बाद देश की सबसे बड़ी चौपाल यानि संसद भवन का निर्माण किया जाना है। आज देश के पीएम नरेंद्र मोदी नए संसद भवन की आधारशिला रखेंगे। इस भवन को पहले की अपेक्षा ज्यादा अत्याधुनिक बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जाने लगा कि संसद भवन का नाम नेताजी सुभाष चंद्र भवन रखा जायेगा। वायरल दावे को सोशल मीडिया के कई माध्यमों पर बड़ी तेजी से शेयर किया जा रहा है। वायरल दावे का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।

https://twitter.com/MrTripathiji/status/1336887191109296128

फेसबुक पर भी वायरल दावा तेजी से शेयर किया जा रहा है।

https://www.facebook.com/groups/401488093969265/permalink/883391999112203

Fact Check/Verification

देश के नए संसद भवन का आज शिलान्यास होना है। इसी को लेकर दावा किया गया है कि इसका नाम नेताजी सुभाष चंद्र भवन रखा जायेगा। वायरल दावे की पड़ताल के लिए कुछ कीवर्ड्स के माध्यम से गूगल खंगालने पर हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिससे पता चल पाता कि वायरल दावा सही है। इस दौरान एक पुरानी मीडिया रिपोर्ट प्राप्त हुई जहां जिक्र किया गया है कि मलेशिया में भारतीय संस्कृति केंद्र नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर रखा जायेगा। यह रिपोर्ट साल 2015 में NDTV की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है।

SS

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आज मोदी ने नए संसद भवन का भूमि पूजन किया है। इस दौरान सभी धर्मगुरु मौजूद रहे। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ यह भवन साल 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगा। नए संसद भवन में 876 सीटों वाली लोकसभा, 400 सीटों वाली राज्यसभा सहित 1224 सीट वाले सेंट्रल हॉल का निर्माण होना है। सेंट्रल विस्टा में एक दूसरे से जुड़ी 10 इमारतों में 51 मंत्रालय भी बनाए जाएंगे।

दावे का सच जानने के लिए नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल भी खंगाला। लेकिन वहां भी इस तरह की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई जिससे पता चल पाता कि नए संसद भवन का नाम नेताजी के नाम पर रखा जायेगा।

SS

पिछले सप्ताह वायरल हुए कई फेक दावों का फैक्ट चेक यहाँ पढ़ा जा सकता है।

नए संसद भवन का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर रखा जायेगा इसकी पड़ताल के लिए PIB की वेबसाइट खंगालने पर भी कुछ नहीं मिला जिससे दावे की प्रमाणिकता साबित हो पाती।

SS

Conclusion

नए संसद भवन का आज देश के पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन किया जा रहा है। इस भवन को बनाने में जहाँ अरबों का खर्चा आएगा, तो वहीँ इसके नाम को लेकर वायरल हो रहे दावे की पड़ताल के दौरान पता चला कि संसद भवन का नाम नेता जी के नाम पर रखने के लिए केंद्र सरकार ने कोई भी प्रस्ताव पास नहीं किया है। यदि सरकार ने ऐसा कोई प्रस्ताव पास किया होता तो यह मेन स्ट्रीम मीडिया की सुर्खी बन जाता।

Result- False

Sources

PIB- https://www.pib.gov.in/allRel.aspx

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

JP Tripathi
Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular