Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
क्लेम
मोदी ने आखिर सच कबूल कर ही लिया, कहा कि मेरे देश के जवान मारे जा रहें हैं मैं देख रहा हूँ, हिंदुस्तान सर झुका रहा है, ऐसा दर्द कभी देखा नहीं।
एक तरफ जहाँ गलवान घाटी में भारत-चीन सीमा विवाद के चलते कई सैनिकों के हताहत होने की खबरें सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में है तो वहीँ दूसरी तरफ सोशल मीडिया में कई दावे तेजी से शेयर होते देखे जा सकते हैं। ऐसा ही एक दावा तेजी से शेयर किया जा रहा है। देश के पीएम नरेंद्र मोदी की एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने दावा किया है कि वे सीमा पर आतंकी हमलों सहित पड़ोसियों के साथ तनाव उत्पन्न होने पर अपनी ही सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
ट्वीट का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:
देश की सीमा पर तनाव के चलते चीन के साथ खूनी संघर्ष में शहीद हुए सैनिकों को जहाँ देश नमन कर रहा है है तो दूसरी तरफ कई हिस्सों में चीनी राष्ट्रपति के पुतले भी फूंके जा रहे हैं। इसी बीच नरेन्द्र मोदी की एक वीडियो क्लिप के साथ दावा किया गया है कि उन्होंने इन सबके लिए केंद्र की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। वायरल वीडियो की सत्यता जानने के लिए सबसे पहले invid टूल की सहायता से कुछ की-फ्रेम बनाते हुए स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स की सहायता से खोजना आरम्भ किया। इस दौरान कुछ चीजें सामने आयी जिससे पता चला की यह वीडियो फिलहाल हालिया वक्त का नहीं है।

खोज के दौरान आये परिणामों में एक फेसबुक लिंक मिला। इस लिंक में कहा गया ही कि यह वीडियो उस समय की है जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।


कुछ कीवर्ड्स के माध्यम से खोजने पर एक यूट्यूब लिंक मिला। यह वीडियो साल 2017 में लगभग सेम दावे के साथ अपलोड किया गया है।
कुछ अन्य कीवर्ड्स के माध्यम से खोजने पर देश गुजरात नामक यूट्यूब चैनल पर वायरल क्लिप की पूरी वीडियो प्राप्त हुई। इस वीडियो में 15 सेकेण्ड से वायरल क्लिप को देखा जा सकता है। इस वीडियो को 7 अप्रैल साल 2013 को अपलोड किया था तब मोदी देश के पीएम नहीं थे।

हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि जिस क्लिप को वायरल किया जा रहा है असल में वह उस समय की है जब नरेंद्र मोदी देश के पीएम नहीं थे। उस समय वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे और सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को लेकर केंद्र सरकार पर रोष प्रकट कर रहे थे।
Tools Used
inVID
Google Reverse Image
Snipping
Result- Manipulated Media
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)