Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर पानी में बहती गायों का एक वीडियो वायरल है। कहा जा रहा है कि गाय के नाम पर मुसलमानों का कत्ल करने वाले कहां गए? अभी बहुत चिल्ला रहे थे कि गाय हमारी माता है, हम उसके लिए जान भी दे देंगे।
नदी की तेज धारा में बहते कई मवेशियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस क्लिप को कई यूजर्स ने अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर किया है। यूजर्स ने कहा है कि ये गायें बाढ़ के पानी में बही जा रही हैं और इन्हें बचाने वाला कोई भी नहीं है। दावे के साथ गोरक्षकों पर भी तंज किया गया है। कहा गया है कि कहाँ गए गोरक्षक? अब आकर इन बहती हुई बेसहारा गायों की रक्षा क्यों नहीं करते।
ट्वीट का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया के कई माध्यमों पर इस दावे को तेजी से शेयर किया जा रहा है।
पानी के बहाव में बहते कुछ मवेशियों की वीडियो क्लिप क्या भारत की ही है, इसकी पड़ताल आरम्भ की। दावे के मुताबिक बारिश की वजह से गायें पानी में बह रही हैं और कोई भी गोरक्षक उन्हें बचाने नहीं आ रहा है। पड़ताल के लिए सबसे पहले invid टूल का प्रयोग करते हुए क्लिप को कई कीफ्रेम में बदला। एक स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स की मदद से खोजने पर हमें कुछ सोशल मीडिया पोस्ट सहित कुछ समाचार माध्यमों के लेख प्राप्त हुए जिनमें वायरल तस्वीरों को प्रकाशित किया गया था।
jornada.com पर प्रकाशित लेख में वायरल वीडियो से मिलती जुलती तस्वीर प्रकाशित की गई है। हालाँकि यह लेख स्पेनिश भाषा में था लिहाजा इसका हमने अनुवाद किया। रिपोर्ट के मुताबिक मैक्सिको के कई जगहों पर हैना नामक तूफ़ान के चलते अफरातफरी का माहौल बन गया था। इस तूफ़ान के चलते जहाँ लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी वहीं कई मवेशी भी पानी के बहाव में बह गए थे।
मैक्सिको में आये तूफ़ान और जल प्रलय की खबर को बीबीसी ने भी प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
खोज के दौरान ही हमें एक वीडियो भी प्राप्त हुआ जिसे यूट्यूब पर 28 जुलाई को अपलोड किया गया था। वीडियो में वायरल क्लिप को साफ़ देखा जा सकता है।
हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि पानी में बहते हुए मवेशियों की तस्वीर भारत की नहीं बल्कि मैक्सिको की है जहाँ तूफ़ान के चलते कई मवेशी मारे गए थे।
Sources
BBC– https://www.bbc.com/news/world-latin-america-53553633
Youtube– https://www.youtube.com/watch?v=xx7o-THTbCw
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in