शनिवार, नवम्बर 2, 2024
शनिवार, नवम्बर 2, 2024

होमFact Checkयह रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का Live वीडियो नहीं है

यह रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का Live वीडियो नहीं है

Claim

रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का Live वीडियो।

रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का Live वीडियो
Screenshot of A Facebook Post

Fact

रूस-यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध को रोकने की जहां कई देश लगातार कोशिश कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर फ़ेक न्यूज़ के खिलाफ जंग चल रही है। बीते कुछ दिनों में रूस-यूक्रेन विवाद से जोड़कर कई तरह के दावे सामने आ आए हैं इनमें से कई तस्वीरें और वीडियो पुराने पाए गए हैं। ताजा दावा एक वीडियो को लेकर किया जा रहा है जिसे यूजर रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का Live वीडियो बता रहे हैं।

रूस-यूक्रेन के युद्ध के नाम पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए Newschecker ने यूजर्स द्वारा किए गए पोस्ट्स पर आए कमेंट्स को पढ़ा, जहां लोगों ने इस वीडियो को Arma 3 गेम का बताया है। गेम का यह वीडियो YouTube पर भी मौजूद है। 

वायरल हो रहा यह वीडियो हमें Compared Comparison नाम के एक YouTube चैनल पर मिला जिसे 6 जनवरी 2022 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो के 10वें सैकेंड पर वायरल हो रही क्लिप देखी जा सकती है।

Result: False Context/False

यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular