रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkब्राजील में युवती के साथ हो रही बर्बरता का वीडियो भारत का...

ब्राजील में युवती के साथ हो रही बर्बरता का वीडियो भारत का बताकर सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

ट्विटर पर 31 सेकेंड की एक वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक लड़की को बहुत बेरहमी से पीट रहा है। लड़की के हाथों को बांधा हुआ है और मुंह पर पट्टी बांधी हुई है। वीडियो में नज़र आ रहा शख्स लड़की के सिर पर कुल्हाड़ी और पत्थर से हमला कर रहा है।  

ट्विटर पर वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि इंसानियत मर चुकी है। एक अबला औरत पर घोर जुल्म है। मेरे भारत के हुक्मरानों अगर यह वीडियो भारत का है तो पापी को ढूंढकर इसी तरह मारने की सजा दो।

https://twitter.com/ramchander_insa/status/1302636435351023621

वायरल वीडियो के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।

नीचे देखा जा सकता है कि वायरल वीडियो को ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

नीचे देखा जा सकता है कि वायरल वीडियो को फेसबुक पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।  

Fact Check/verification

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू किया। InVID की मदद से मिले कीफ्रेम्स को Google Reverse Image करने पर हमें कुछ परिणाम मिले।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल को शुरू किया। InVID की मदद से मिले कीफ्रेम्स को Google Reverse Image Search करने पर हमें कुछ परिणाम मिले।

पड़ताल के दौरान हमें Hood Site नामक वेबसाइट द्वारा प्रकाशित की गई एक रिपोर्ट मिली।

इसके मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो भारत की नहीं बल्कि ब्राजील की है। इस वीडियो का भारत से कोई लेना-देना नहीं है।

ट्विटर खंगालने पर हमें Hood Site के आधिकारिक हैंडल से किया गया एक ट्वीट मिला।

https://twitter.com/hoodsite2/status/1299873397984366593

कुछ अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से गूगल खंगालने पर हमें इस वीडियो के बारे में और अधिक जानकारी नहीं मिली।  

Conclusion

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही वीडियो का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि यह वीडियो ब्राजील की है। इस वीडियो का भारत से कोई लेना-देना नहीं है।  


Result: Misleading


Our Sources

Hood Site https://hoodsite.com/video-teen-girl-brutally-murdered-pickaxe-brazil/


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular