Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर इस सप्ताह कई फेक दावे सुर्ख़ियों में रहे। एक तरफ जहाँ हाथरस मामले को लेकर कई फेक दावे चर्चा में रहे तो वहीं देश के कई कोनों से अलग-अलग मुद्दों पर कई फेक दावे शेयर किए गए। हमारी टीम ने ऐसे ही टॉप 5 फेक दावों का फैक्ट चेक किया है।
राजस्थान के पाली जिले का बताकर एक वीडियो इस आशय के साथ शेयर किया गया कि लव जिहाद के चलते एक पिता पुत्री के सामने अपनी पगड़ी रखकर उससे घर वापस चलने का निवेदन कर रहा है। हमारी पड़ताल में पता चला कि उक्त दावे में कोई भी कम्यूनल एंगल नहीं है।
हाथरस पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए एक तरफ जहाँ देश भर से लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आयीं तो वहीं एक दावा तेजी से वायरल हो गया। दावे के मुताबिक यूपी के सीएम ने कहा था कि ठाकुरों का खून गर्म होता है इसलिए उनसे गलतियां हो जाती हैं। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ।
सोशल मीडिया में एक युवती के अपहरण का वीडियो इस आशय के साथ शेयर किया गया कि यूपी में महिला का अपहरण हो गया। हमारी पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो कर्नाटक का है।
सोशल मीडिया पर एक भीड़ द्वारा व्यक्ति की पिटाई का एक वीडियो वायरल हो गया। दावा किया गया कि पिट रहा व्यक्ति एमपी कांग्रेस का नेता है जिसे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किए जाने के बाद भीड़ ने पीट दिया। हमारी पड़ताल में साफ़ हो गया कि यह पश्चिम बंगाल का 4 साल पुराना वीडियो है।
सोशल मीडिया पर एक विमान के अंदर की कुछ तस्वीरें इस आशय के साथ शेयर की गई कि यह पीएम मोदी के लिए आयातित विमान की तस्वीरें हैं। हमारी पड़ताल में पता चला कि यह किसी अन्य विमान की तस्वीरें हैं।
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)