Fact Check
देश के कई इलाकों में देखे गए एलियन या फिर तिरुपति मंदिर के पुजारी के घर छापे में बरामद हुए गहने और करोड़ों रुपये? इस हफ्ते के टॉप 5 फैक्ट चेक
नववर्ष के आगमन पर देश के कई इलाकों में एलियन और उड़न तश्तरी (UFO) देखे जाने का दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई यूजर्स ने वीडियो के साथ देश के अलग-अलग हिस्सों में UFO देखे जाने का दावा किया। तिरुपति मंदिर को लेकर भी एक पोस्ट काफी सुर्ख़ियों में रहा। दावा किया गया कि तिरुपति मंदिर के एक पुजारी के घर हुई छापेमारी में भारी मात्रा में गहने और करोड़ों रुपए बरामद हुए हैं। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को लेकर भी सोशल मीडिया में कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। ड्रोन लाइट शो के एक वीडियो को शेयर कर यूजर्स ने इसे प्रयागराज महाकुंभ का बताया। दिल्ली विधानसभा चुनाव के संदर्भ में एक वीडियो शेयर करते हुए कहा जाने लगा कि नूपुर शर्मा की चुनावों में एंट्री हो गई है। हालाँकि, हमारी पड़ताल में ये दावे फर्जी साबित हुए।

क्या राजस्थान में देखा गया UFO?
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया कि राजस्थान के साथ देश के कई इलाकों में एलियन देखे गए हैं। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या तिरुपति मंदिर के पुजारी के घर से छापेमारी के दौरान बरामद हुए गहने और रुपये?
सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि इनकम टैक्स की रेड में तिरुपति मंदिर के पुजारी के घर गहने और करोड़ों रुपये मिले हैं। हमारी जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

अमेरिका में हुए ड्रोन लाइटिंग शो का वीडियो प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ का बताकर वायरल
ड्रोन लाइटिंग शो का एक वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि यह दृश्य प्रयागराज महाकुंभ का है। हमारी जाँच में यह दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में नूपुर शर्मा की एंट्री का दावा करता यह वीडियो एक साल पुराना है
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में नूपुर शर्मा की एंट्री हो चुकी है। हमारी जांच में पता चला कि वीडियो एक साल पुराना है। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में युवती के साथ हुई रेप की घटना फर्जी सांप्रदायिक दावे से वायरल
सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि बांग्लादेश में 10 मुस्लिमों ने 14 वर्षीय हिंदू लड़की के साथ बलात्कार किया। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z