शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

HomeFact Checkक्या UNESCO द्वारा भारतीय राष्ट्रगान को घोषित किया गया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ...

क्या UNESCO द्वारा भारतीय राष्ट्रगान को घोषित किया गया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गान? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फेक दावा

व्हाट्सएप पर UNESCO के नाम से एक दावा वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यूनेस्को ने भारतीय राष्ट्रगान जन-गण मन अधिनायक जय हो, को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रगान घोषित कर दिया है। वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि अभी कुछ देर पहले ही UNESCO ने जन गण मन को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रगान घोषित किया है। आप सबको इसकी बहुत-बहुत बधाई हो। एक भारतीय होने के नाते हम सभी को इस बात पर गर्व होना चाहिए।   

भारतीय राष्ट्रगान

देखा जा सकता है कि यह दावा फेसबुक पर कई वर्षों से वायरल हो रहा है।  

https://www.facebook.com/fakrusaheb.soppadla/posts/436157517749195
https://www.facebook.com/mikki.tyagi.7/posts/688998147811940
https://www.facebook.com/WhoHurtsMore/posts/428259563966697

ट्विटर पर यह दावा कई वर्षों से अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

Fact Check/Verification

भारतीय राष्ट्रगान को लेकर किए जा रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु की। Google Keywords Search की मदद से खंगालने पर हमें वायरल दावे से संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।

पड़ताल जारी रखते हुए हमने UNESCO की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला। खोज के दौरान हमें वहां भी वायरल दावे से संबंधित कोई रिपोर्ट नहीं मिली।

भारतीय राष्ट्रगान

अधिक जानकारी के लिए हमने UNESCO के आधिकारिक ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज को खंगाला। खोज के दौरान हमें वहां वायरल दावे से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली।

https://www.facebook.com/unesco

अधिक खोजने पर हमें 30 सितंबर, 2008 को India Today द्वारा प्रकाशित की गई एक रिपोर्ट मिली। 2008 में भी यह दावा वायरल हुआ था और रिपोर्ट के मुताबिक यूनेस्को कूरियर, ब्यूरो ऑफ पब्लिक इन्फरमेशन के चीफ ऐडिटोरियल सू विलियम्स ने बताया था कि इस तरह के किसी अवॉर्ड की कोई घोषणा नहीं की गई है।

भारतीय राष्ट्रगान

Conclusion

व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि यूनेस्को द्वारा भारतीय राष्ट्रगान जन-गण मन को विश्व का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रगान घोषित नहीं किया गया है। लोगों को भ्रमित करने के लिए भ्रामक दावा किया जा रहा है। पड़ताल में हमने पाया कि यह दावा से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


Result: False


Our Sources

UNESCO https://en.unesco.org/

India Today https://www.indiatoday.in/latest-headlines/story/india-anthem-email-false-unesco-30726-2008-09-30

Facebook https://www.facebook.com/unesco

Twitter https://twitter.com/UNESCO


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular