Claim
मोहम्मद रफी की बेटी मुस्तफा परवेज जो भगवान कृष्ण की भक्त है ये उनकी शानदार आवाज । कृपया इस वीडियो को देखें ।

Verification
बॉलीवुड के मशहूर गायक मोहम्मद रफ़ी की बेटी के नाम से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया गया है कि भगवान का भजन गाने वाली गायिका मोहम्मद रफ़ी की बेटी मुस्तफ़ा परवेज़ है।
खबर की सत्यता जानने के लिए की गई पड़ताल के दौरान फेसबुक पर इसी तरह का दावा करने वाले कई पोस्ट सामने आए।
वायरल सन्देश में कई यूजर्स ने गायिका को रफ़ी की बेटी तो कुछ ने उनकी पौत्री बताया है। दावे का सच जानने के लिए की गई पड़ताल के दौरान तस्वीर साफ़ हो गई। वायरल वीडियो में जिस युवती को गाना गाते हुए दिखाया जा रहा है असल में वह रफ़ी की बेटी नहीं है। भगवान का भजन गा रही युवती का नाम गीतांजलि राय है। इसकी पुष्टि करता एक यूट्यूब वीडियो प्राप्त हुआ।
आर्ट ऑफ़ लिविंग भजन नामक यूट्यूब चैनल ने गायिका गीतांजलि राय की कई वीडियोज को यूट्यूब पर अपलोड किया है।
हमारी पड़ताल में साफ हो गया कि सोशल मीडिया में किया जा रहा दावा सही नहीं है।
Tools Used
- InVID
- Google Reverse Image
- Facebook Search
- YouTube Search
Result- False