बाल अपहरण के मामले को लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति को एक बच्चे का गला काटते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है इन दिनों इसी तरीके से बच्चों का अपहरण करके हत्या की जा रही है।
Fact check / Verification
पिछले कुछ दिनों से हमारे आधिकारिक WhatsApp नंबर पर बाल-अपहरण को लेकर कई वीडियोज शेयर कर उनकी प्रमाणिकता जांचने का अनुरोध किया जा रहा है। प्राप्त संदेशों के बीच हमें WhatsApp पर कई ऐसे भी वीडियोज मिले जिनका newschecker पहले ही फैक्ट चेक कर चुका है।

बाल अपहरण को लेकर WhatsApp पर प्राप्त एक वीडियो में एक युवक को बड़ी निर्ममता से एक बच्चे की गर्दन काटकर भागते हुए देखा जा सकता है।

वायरल वीडियो की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में बदलकर गूगल पर रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें सबसे पहले वायरल वीडियो का एक स्क्रीनशॉट samachar.com नामक वेबसाइट पर 09 जनवरी साल 2020 को छपे एक लेख में मिला।

लेख के मुताबिक यह वीडियो राजस्थान के सीकर जिले का है, जहां करड़ गांव के 21 वर्षीय ‘कैलाश चंद’ ने भीड़ के सामने अपने 10 साल के चचेरे भाई उत्तम की ब्लेड से गर्दन काटकर हत्या कर दी। लेख में यह घटना आपसी रंजिश की बताई गई है।
मामले की सटीक जानकारी के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो का एक कीफ्रेम Dainik Bhaskar की वेबसाइट पर छपा मिला।

यहाँ भी जानकारी दी गई है कि वायरल वीडियो राजस्थान के सीकर का है जहां एक 21 वर्षीय युवक ने अपने चचेरे भाई की ब्लेड से गर्दन काटकर हत्या कर दी थी।
प्राप्त जानकारी की पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खंगालना शुरू किया। खोज के दौरान हमें Times of India की वेबसाइट पर 09 जनवरी साल 2020 को छपा एक लेख मिला। जहां जानकारी दी गई है कि वायरल वीडियो राजस्थान के सीकर का ही है।

लेख के मुताबिक करड़ गांव के कैलाशचंद रैगर ने अपने चचेरे भाई उत्तम रैगर की ब्लेड से गर्दन काटकर हत्या कर दी थी।कैलाश को इलाके की पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिए गया। पूछताछ में कैलाश ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा उसकी पढ़ाई को लेकर बचपन से ही धमकाते थे, इसलिए उसने अपने चाचा के बेटे की हत्या कर दी।
Conclusion
वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमें पता चला कि यह वीडियो किसी बाल-अपहरण की घटना से संबंधित नहीं है। वायरल वीडियो परिवार की आपसी रंजिश का है जहां एक 21 वर्षीय कैलाश ने अपने चाचा से बदला लेने के लिए अपने चचेरे भाई की गर्दन रेत कर हत्या कर दी।
Result- Misleading
Our Sources
https://www.samacharnama.com/10-year-old-cousins-neck-cut-he-is-suffering-from-bleeding/
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]