Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप के साथ दावा किया गया कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी-20 वर्ल्डकप सेमीफाइनल में पाकिस्तान की हार पर, एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भारत माता की जय का नारा लगाया।
फेसबुक पर वायरल हुए पोस्ट्स को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
बीते 11 नवम्बर को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप का सेमीफाइनल खेला गया था। अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही और उसने 20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 177 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और कप्तान फिंच शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने पारी को संभाला, लेकिन यह जोड़ी महज 51 रन बना पाई और मिचेल मार्श 28 रन पर तो डेविड वार्नर 49 रन पर आउट हो गए। इसके बाद मैक्सवेल और स्मिथ भी जल्दी आउट हो गए। एक समय ऐसा लगा जैसे ऑस्ट्रेलिया टीम इस मैच से बाहर हो गई है, लेकिन मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू वेड (Matthew Wade and Marcus Stoinis) की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को फिर से मैच में वापस ला दिया। इसी क्रम में दावा किया गया कि इस दौरान एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा लगाया।
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसे Invid टूल की मदद से कुछ की-फ्रेम्स में बदला। इसके बाद कुछ कीवर्ड्स की सहायता से एक की-फ्रेम के साथ गूगल रिवर्स किया। इस दौरान हमे बीते 20 जनवरी को TV9 भारतवर्ष द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के शीर्षक में लिखा था ‘ऑस्ट्रेलियाई फैन ने लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे, टीम इंडिया ने सिर्फ मैच ही नहीं दिल भी जीता।’ जब हमने पूरी रिपोर्ट को पढ़ा तो पता चला कि वायरल वीडियो, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मैच का है, जिसे ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया था और भारत ने यह मैच जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 2-1 से अपने नाम कर लिया था। यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था।
इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा में हराकर उसके अपराजिता गढ़ को तोड़ दिया क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने 32 सालों में गाबा में एक भी मैच नहीं हारा था।
जब हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से यूट्यूब पर खोजा तो इंडिया टुडे के यूट्यूब चैनल पर हमे एक वीडियो मिला। रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल हो रहा वीडियो बीते 19 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच हुए अंतिम और चौथे टेस्ट मैच का है, जिसमें भारत ने मैच जीत लिया था। इस जीत के साथ ही भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 2-1 से अपने नाम कर लिया था।
इस तरह हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों से यह साफ़ हो गया कि वायरल हो रहा वीडियो पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टी-20 वर्ल्डकप मैच का नहीं है। वीडियो में नारा लगा रहा व्यक्ति ऑस्ट्रेलियाई प्लयेर नहीं है, वह एक फैन है। यह वीडियो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए टेस्ट मैच का है, जिसे गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Media Report
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
May 15, 2025
Komal Singh
April 14, 2025
Raushan Thakur
March 12, 2025