सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक वीडियो के जरिए दावा किया गया है कि उन्होंने राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री के रूप में सचिन पायलट के नाम का ऐलान कर दिया है।


दरअसल, राजस्थान में बीते दो महीने से कांग्रेस के भीतर सियासी खींचतान जारी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अध्यक्ष बनने की चर्चा के बीच उनके खेमे के 80 विधायकों के इस्तीफे की खबर आई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गहलोत समर्थक कई विधायकों ने सचिन पायलट को सीएम बनाए जाने का विरोध करते हुए स्पीकर सीपी जोशी को इस्तीफा सौंप दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने बिना नाम लिए सचिन पायलट पर जमकर निशाना साधा था। इसी बीच कांग्रेस के नए अध्यक्ष का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री सचिन पायलट होंगे।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल वीडियो को ध्यान से सुना। इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे कहीं भी यह नहीं कह रहे हैं कि सचिन पायलट राजस्थान के अगले सीएम होंगे।
इसके बाद हमने कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को खोजा। हमें 9 नवंबर को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो के अंश को देखा जा सकता है। इस वीडियो में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हिमाचल प्रदेश में एक सभा को संबोधित कर रहे हैं।
सभा के दौरान खड़गे ने केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने केंद्र की अग्निवीर योजना और बेरोजगारी के मुद्दे पर अपनी राय रखी। अपने इस भाषण में उन्होंने कहीं भी राजस्थान की सियासी उठापटक या फिर अशोक गहलोत और सचिन पायलट का जिक्र नहीं किया।
इसके अलावा, हमें इस संबंध में कोई भी प्रमाणिक मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। हालांकि, आजतक और एबीपी न्यूज समेत कई मीडिया चैनलों ने इस विषय पर चर्चा जरूर की है, लेकिन अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
पड़ताल के दौरान Newschecker ने कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश सिंह से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “मल्लिकार्जुन ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। कांग्रेस में हर चीज एक प्रक्रिया के तहत होती है। सोशल मीडिया पर केवल भ्रम फैलाया जा रहा है।”
यह भी पढ़ें: दिल्ली दंगे के आरोपी शाहरुख पठान को कोर्ट ने नहीं किया बरी, फर्जी दावा वायरल
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Our Sources
Youtube Channel of Congress
Conversation with Congress Spokeperson Akhilesh Singh
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]