सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया गया है कि नटराज पेंसिल कंपनी लोगों को घर बैठे नौकरी दे रही है। वायरल पोस्ट के अनुसार, नटराज कंपनी लोगों को घर बैठे नौकरी का अवसर दे रही है, जहां वे पेंसिल की पैकिंग करके 30 हज़ार रुपए प्रति महिना तक कमा सकते हैं। वायरल पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।

Fact Check/Verification
नटराज पेंसिल कंपनी को लेकर वायरल हुए इस दावे की पड़ताल के लिए हमने फेसबुक के सर्च सेक्शन में “Natraj Pencil Packing job” को सर्च किया। इस प्रक्रिया में हमें पता चला कि फेसबुक पर सैकड़ों की संख्या में ऐसे ग्रुप और पेज़ बने हुए हैं, जो कि नटराज पेंसिल कंपनी में जॉब दिलाने का वादा कर रहे हैं। इसमें कई ग्रुप और पेज़ ऐसे हैं, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हैं और पिछले कई महीनों में इसके माध्यम से यह ख़बर फैलाई जा रही है। इसके अलावा, गूगल पर नटराज के नाम से बनी फर्जी वेबसाइट के माध्यम से इस तरह का दावा किया जा रहा है।
ज्यादा जानकारी के लिए हमने Nataraj Pencils के आधिकारिक फेसबुक पेज़ को सर्च किया। हमें 26 मई, 2022 को नटराज पेंसिल कंपनी द्वारा पोस्ट किया गया एक फेसबुक पोस्ट मिला। इस पोस्ट में कंपनी द्वारा एक वीडियो संदेश के माध्यम से वायरल हुए सभी दावों को फर्जी बताया गया है। इस पेज पर मौजूद नटराज की आधिकारिक वेबसाइट हिंदुस्तान पेंसिल्स प्राइवेट लिमिटेड को भी खंगाला। वेबसाइट के खुलते ही हमें वही वीडियो मिला जो फेसबुक पर पोस्ट किया गया था, जिसमें वायरल दावे को गलत बताया गया है। 1 मिनट 4 सेकेंड के इस वीडियो में कंपनी द्वारा नौकरी के नाम पर वायरल सभी दावों को गलत बताया गया है।

बताते चलें कि बीते 22 नवबंर को Newschecker ने मलयामल भाषा में इस दावे का फैक्ट चेक किया था, जिसे यहां पढ़ा जा सकता है।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में साफ़ हो गया कि नटराज पेंसिल कंपनी (हिंदुस्तान पेंसिल्स प्राइवेट लिमिटेड) में नौकरी के नाम पर किया जा रहा दावा झूठा है। यह एक प्रकार का स्कैम है, जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान हो सकता है।
Result: False
Our Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]