Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि फ्रांस में शांतिदूतों के विरुद्ध अब ईसाइयों का गुस्सा फूट पड़ा है, फ्रांस से मुस्लिमों को खदेड़ा जा रहा है।
फ्रांस में उपजे सांप्रदायिक तनाव के बीच सोशल मीडिया पर कई दावे तेजी से शेयर किये जा रहे हैं। एक तरफ जहाँ इस्लामिक आतंकवाद के नाम पर कई पश्चिमी देश एकजुट होते नजर आये तो वहीं कई इस्लामिक देशों ने फ्रांस के राष्ट्रपति द्वारा इस्लाम पर की गई टिप्पणी का पुरजोर विरोध किया।
पूरी दुनिया इस समय आतंकवाद के नाम पर दो धड़ों में बंटी नजर आ रही है। भारत के कई हिस्सों में भी फ्रांस में उपजे विवाद के बाद प्रदर्शन किये गए। इसी बीच एक तस्वीर के साथ दावा किया गया कि फ्रांस से ईसाइयों ने मुस्लिमों को खदेड़ना शुरू कर दिया है। भीड़ के साथ बड़े-बूढ़े और बच्चों को बदहवास भागते हुए देखा जा सकता है।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कई लोग अपने रोजमर्रा के सामानों के साथ छोटे-छोटे बच्चों सहित तेजी से भागते नजर आ रहे हैं। कई जगह सामानों का ढेर भी बिखरा पड़ा है। दावे के साथ यह भी लिखा गया है कि भविष्य के लिए हमें भी तैयार होने की जरूरत है। वायरल दावे का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने भी इसे शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए कई अन्य दावों को यहाँ देखा जा सकता है।
फ्रांस में उपजे सांप्रदायिक तनाव के बीच ईसाईयों द्वारा मुस्लिमों को देश से बाहर खदेड़े जाने वाले दावे की सत्यता जानने के लिए सबसे पहले तस्वीर को गूगल रिवर्स किया। इस दौरान अलग-अलग भाषाओँ में प्रकाशित कई लेख मिले। प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स में अपलोड की गई तस्वीरें साल 2019 की दर्शाई गई हैं।

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स में तुर्किश भाषा में प्रकाशित एक लेख www.bik.gov.tr नामक वेबसाइट पर प्राप्त हुआ। इस रिपोर्ट में वायरल तस्वीर को प्रकाशित किया गया है। लेख का ट्रांसलेशन करने पर पता चला कि तुर्की सरकार ने सीरिया से देश में आये शरणार्थियों के पुनर्वास के लिए कुछ फंड की व्यवस्था की थी। लेख के मुताबिक़ यह तस्वीर सीरिया से तुर्की में आये शरणार्थियों की है।
फ्रांस से सम्बंधित वायरल हुए कई अन्य फैक्ट चेक्स को यहाँ पढ़ा जा सकता है।

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स से इतना तो तय हो गया था कि यह तस्वीर हालिया फ्रांस विवाद से सम्बन्ध नहीं रखती। लेकिन तस्वीर की ज्यादा जानकारी के लिए कुछ कीवर्ड्स की मदद से की गई पड़ताल के दौरान middleeastmonitor.com नामक वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख मिला जिसे साल 2019 में प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक़ तस्वीर साल 2016 की है जब सीरिया के लोग हमले से बचने के लिए तुर्की की सीमा पर आ गए थे। तुर्की की सरकार ने 76000 सीरियाई शरणार्थियों को नागरिकता देने की भी घोषणा की थी।

पड़ताल के दौरान वायरल तस्वीर Getty Images पर भी प्राप्त हुई। इस तस्वीर को जून साल 2015 का बताया गया है। कैप्शन के मुताबिक़ हमले से बचने के लिए सीरिया के नागरिक तुर्की सीमा में प्रवेश कर गए थे।

फ्रांस को लेकर वायरल हो रही तस्वीर करीब 5 साल पुरानी है और सीरिया संघर्ष की है। इस तस्वीर का फ्रांस में उपजे हालिया विवाद से कोई वास्ता नहीं है।
Result- Misplaced Context
Sources
www.bik.gov.tr– https://www.bik.gov.tr/ab-turkiyenin-hesabina-22-milyar-euro-yatirdi/
middleeastmonitor– https://www.middleeastmonitor.com/20190109-turkey-grants-citizenship-to-76000-syria-refugees/
Getty Images- https://www.gettyimages.in/detail/news-photo/syrians-fleeing-the-clashes-in-rasulayn-region-of-syria-news-photo/476577250
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in