Fact Check
Fact Check: वीडियो में डांस करती दिख रहीं महिला अभिनेत्री वहीदा रहमान नहीं हैं

Claim
85 साल की उम्र में ‘गाइड’ फिल्म के गाने पर शानदार तरीके से डांस करती अभिनेत्री वहीदा रहमान।

Fact
डांस करती एक महिला का वीडियो फेसबुक और एक्स (ट्विटर) पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। पोस्ट के जरिए दावा किया गया है कि वीडियो में दिख रहीं महिला मशहूर अभिनेत्री वहीदा रहमान हैं, जो 85 साल की उम्र में ‘गाइड’ फिल्म के गाने पर शानदार तरीके से डांस कर रही हैं। गौरतलब है कि बीते 26 सितम्बर को देश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए वहीदा रहमान के नाम का ऐलान किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सम्मान पाने वाली वह देशी की आठवीं महिला कलाकार हैं। इसी बीच डांस करती महिला को वहीदा रहमान बताया जा रहा है।
पड़ताल दौरान पता चला कि पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने रिप्लाई करते हुए बताया है कि वीडियो में दिख रही महिला वहीदा रहमान नहीं, बल्कि सुनीला अशोक हैं। कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें Mayookha नामक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला, जिसे 2 जनवरी 2022 को चैनल पर अपलोड किया गया है। चैनल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, डांस करती महिला का नाम सुनीला अशोक है और वह एक डांसर हैं। इस चैनल पर उनके कई और भी वीडियो मौजूद हैं।
पड़ताल के क्रम में हमें वायरल वीडियो सुनीला अशोक नामक एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी मिला। इस अकाउंट के डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है कि सुनीला एक डांसर हैं। हैंडल से वीडियो को पोस्ट करते हुए बताया गया है कि उनका यह वीडियो वहीदा रहमान के रूप में वायरल हो गया।
इस तरह से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में डांस करते दिख रहीं महिला वहीदा रहमान नहीं, बल्कि सुनीला अशोक हैं। वीडियो को गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
Result- False
Our Sources
Mayookha YouTube Channel
Sunila Ashok Instagram Post
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z