Authors
Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.
एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ में तेजाब फेंकने वाले शख्स नईम खान का नाम बदलकर राजेश कर दिया गया है।
Fact Check
अक्सर फ़ेक ख़बरों को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करने वाली शैफाली वैद्य ने ये दावा किया है कि मेघना गुलज़ार की फिल्म ‘छपाक’ में असली गुनहगार नदीम खान, जिसने लक्ष्मी अग्रवाल पर तेज़ाब फेंका, उसका नाम बदलकर राजेश कर दिया गया है। इस दावे को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है।
I knew it! So seems they changed the name as Rajesh instead of Nadeem Khan in the movie. https://t.co/wJ74WR3sXO pic.twitter.com/bMRXNGdhki
— Vikas Pandey (@MODIfiedVikas) January 8, 2020
The Ways Of Bollywood: In Deepika Padukone-Starer Chhapaak, Acid Attacker Naeem Khan Said To Have Become ‘Rajesh’ https://t.co/XPctp0rqdL via @swarajyamag
— Prasanna Viswanathan (@prasannavishy) January 8, 2020
दरअसल ये दावा सबसे पहले स्वराज्य नाम की एक पत्रिका में छापा गया था।
कौन है लक्ष्मी अग्रवाल?
साल 2005 में 15 साल की लक्ष्मी पर दिल्ली की खान मार्केट में नईम उर्फ गुड्डू नाम के शख्स ने तेज़ाब फेंक दिया था। नईम, लक्ष्मी के दोस्त का भाई था, जिसके शादी के प्रस्ताव को लक्ष्मी ने ठुकरा दिया था। 2006 में लक्ष्मी ने एक PIL दाखिल कर एसिड की बिक्री पर रोक लगाने की अपील की। साल 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने लक्ष्मी के हक में फैसला सुनाते हुए एसिड की आम बिक्री पर रोक लगाई। लक्ष्मी पर तेज़ाब फेंकने वाले नईम को 10 साल की सज़ा सुनाई गई।
लक्ष्मी की ही कहानी पर मेघना गुलज़ार ने ‘छपाक’ फिल्म बनाई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया में गुनहगार का धर्म बदलने के दावे को गलत बताया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में जिस तरह लक्ष्मी का नाम बदलकर माल्ती रखा गया है उसी तरह नईम का नाम बदल कर बशीर उर्फ बब्बू रखा गया है। जबकि राजेश नाम माल्ती के दोस्त का है।
फिल्म की स्क्रीनिंग देखकर आए कुछ पत्रकारों ने भी इस दावे को गलत बताया है।
Shocking (or maybe not) that such demonstrable misinformation is carried. I watched the screening last night & can tell you with certainty the religion of attacker has not changed. Film has remained accurate to the case. Opinidia ko bachane ke chakkar mein khud Opindia ban gaye.. https://t.co/Jxc0ZCEDzJ
— Abhinandan Sekhri (@AbhinandanSekhr) January 8, 2020
हालांकि फिल्म आम जनता के लिए शुक्रवार को रिलीज़ होगी पर हमने सोशल मीडिया पर फैले इस दावे की जांच शुरु करते हुए फिल्म का ट्रेलर देखा:
ऊपर दिख रहे इस शख्स से वकील सवाल करता है कि आपने बयान में कहा था कि माल्ती आपकी गर्लफ्रेंड है। वहीं जो शख्स तेज़ाब खरीदता नज़र आता है वो ये है:
अब एक नज़र उस तस्वीर पर जो वायरल हो रही है
इस तस्वीर में जो कलाकार दीपिका के साथ दिख रहा है वो अंकित बिष्ट है। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक अंकित बिष्ट इस फिल्म में राजेश का किरदार निभा रहे हैं। ऊपर तस्वीर में दीपिका और अंकित दोनों को देखकर पता लगाया जा सकता है कि ये दोनों स्कूली बच्चे बने हैं जबकि लक्ष्मी अग्रवाल पर जिस नईम ने तेज़ाब फेंका था उसकी उम्र 32 साल थी। यानि कि फिल्म में राजेश वो शख्स नहीं है जिसने माल्ती पर तेज़ाब फेंका। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नईम का नाम फिल्म में बशीर खान उर्फ बब्बू रखा गया है।
Sources
- Google Search
- YouTube
- Reverse Image Search
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)
Authors
Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.