टेलीग्राम एप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की पेरिस में हुई गिरफ़्तारी के बाद सोशल मीडिया पर तमाम तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। भारतीय यूजर्स ने भी दावा किया कि टेलीग्राम को भारत सरकार ने बैन कर दिया है और इसे कुछ समय बाद प्ले स्टोर से हटा दिया जायेगा। हरियाणा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी कुछ खबरों ने सुर्खियां बटोरी। कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा का एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जाने लगा कि उन्होंने विकास के लिए राज्य सरकार की सराहना की है।
पश्चिम बंगाल में एक महिला की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया के कई माध्यमों पर शेयर कर राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया जाने लगा। पोस्ट के जरिए दावा किया गया कि पुलिस के सामने ही मुस्लिमों की भीड़ ने हिंदू महिला की पिटाई कर दी। कर्नाटक को लेकर भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया। पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया कि सरकारी छात्रावासों को राज्य सरकार ने सिर्फ मुस्लिमों के लिए आरक्षित कर दिया है। हालाँकि, हमारी जांच में ये दावे फर्जी साबित हुए।

भारत सरकार ने टेलीग्राम को नहीं किया बैन
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया कि भारत सरकार ने टेलीग्राम को बैन कर दिया है। हमारी पड़ताल में ये दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा का अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार की सराहना की है। हमारी पड़ताल में ये दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

पश्चिम बंगाल में बच्चा चोरी के शक में महिला की पिटाई का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि पश्चिम बंगाल में मुस्लिमों की भीड़ ने पुलिस के सामने ही एक हिंदू महिला पर हमला कर दिया। हमारी पड़ताल में ये दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

कर्नाटक सरकार द्वारा सरकारी छात्रावासों को सिर्फ मुस्लिम छात्रों के लिए आरक्षित किए जाने का दावा फर्जी है
सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि कर्नाटक सरकार ने सभी सरकारी छात्रावासों को मुस्लिम छात्रों के लिए आरक्षित कर दिया है। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह ने भाजपा को वोट देने की नहीं की अपील
एक पोस्ट को शेयर कर सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि देश के पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह ने भाजपा को वोट देने की अपील की है। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z