Authors
Claim
विंग कमांडर अभिनंदन ने कहा कि पुलवामा हमला बीजेपी की एक सोची-समझी साजिश थी।
Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हमें ऐसी कोई प्रमाणिक मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें दावे की पुष्टि की गई हो।
हमने वायरल तस्वीर को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस प्रक्रिया में हमें एक अखबार की कटिंग मिली, जिसके कुछ हिस्सों को काटकर वायरल पोस्ट में इस्तेमाल किया गया है।
साल 2019 में अभिनंदन की एक तथाकथित पोस्ट वायरल हुई थी, जिसका ‘विश्वास न्यूज‘ ने 16 मई, 2019 को फैक्ट चेक किया था। इसके बाद 18 मई 2019 को विश्वास न्यूज के मीडिया पार्टनर दैनिक जागरण ने इस संबंध में एक खबर प्रकाशित की थी। इस खबर के कुछ हिस्से को काटकर वायरल पोस्ट तैयार की गई है और ऐसा प्रचारित किया जा रहा है कि विंग कमांडर अभिनंदन ने बीजेपी और पुलवामा हमले को लेकर विवादित बयान दिया था।
पड़ताल के दौरान हमें भारतीय वायु सेना का साल 2019 में किया गया एक ट्वीट मिला। इसमें बताया गया है कि विंग कमांडर अभिनंदन का फेसबुक, इंस्टाग्राम या ट्विटर पर आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है। इससे ये साफ है कि विंग कमांडर अभिनंदन द्वारा किसी सोशल मीडिया हैंडल द्वारा पोस्ट करने का सवाल ही नहीं उठता। उन्हें मीडिया के सामने सार्वजनिक रूप से ऐसा बयान देते हुए भी नहीं पाया गया था।
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी दावा शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Our Sources
Report Published by Vishwas News in May, 2019
Tweet by Indian Air Force in March, 2019
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in