बुधवार, जुलाई 3, 2024
बुधवार, जुलाई 3, 2024

होमFact CheckFact Check: वायरल फोटो में जॉर्ज सोरोस के साथ नजर आ रही...

Fact Check: वायरल फोटो में जॉर्ज सोरोस के साथ नजर आ रही महिला मनमोहन सिंह की बेटी नहीं हैं

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim
अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस के साथ फोटो में दिख रही महिला पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की बेटी हैं।
Fact
यह दावा फर्जी है। वायरल फोटो में दिख रही महिला सोरोस की पत्नी टैमिको बोल्टन हैं।

सोशल मीडिया पर बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस के साथ दिख रही एक महिला को पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की बेटी बताया जा रहा है।

इस फोटो के पर लिखा है, “भारत की केन्द्रीय कांग्रेस पार्टी की सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की लड़की भारत में नरेन्द्र मोदीजी के विरोध में काम करने वाले जार्ज सोरोस के साथ आपत्ति जनक अवस्था में क्या देश विरोध में मनमोहन सिंह की पुत्री इतनी गिर गई है विचार योग्य बात है।” इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, “जॉर्ज सोर्सस जिसने मोदी सरकार को हराने के लिये पैसा पानी की तरह बहाया उसे इस बात के लिये तैयार किसने किया, य़ह रिश्ता क्या कहलाता है।”

एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें। ऐसे अन्य पोस्ट यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।

Courtesy: X/@crownashok1959

यह दावा हमें हमारे WhatsApp टिप-लाइन पर भी प्राप्त हुआ है।

Whatsapp

पढ़ें: Fact Check: क्या साल 2012 में सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा था सोनिया गाँधी पर आपत्तिजनक पोस्ट? यहाँ जानें वायरल स्क्रीनशॉट का सच

Fact Check/Verification

जांच की शुरुआत में हमने सबसे पहले वायरल पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें 13 अगस्त 2012 को द गार्जियन द्वारा प्रकाशित एक लेख में वायरल तस्वीर मिली। यहाँ तस्वीर का शीर्षक है, “अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस अपनी मंगेतर टैमिको बोल्टन के साथ”।

Screengrab of The Gurdian

लेख में लिखा है, “जॉर्ज सोरोस ने अपने से 42 साल छोटी टैमिको बोल्टन से शादी की घोषणा करके अपना 82वां जन्मदिन मनाया।”

इससे संकेत लेते हुए हमने संबंधित की-वर्ड को गूगल पर सर्च किया। परिणाम में हमें 12 अगस्त 2012 को चाइना डेली द्वारा प्रकाशित एक लेख मिला, जिसमें हमें वायरल तस्वीर मौजूद है। लेख का शीर्षक है, “अरबपति जॉर्ज सोरोस तीसरी बार शादी कर रहे हैं”।

गूगल पर आगे सर्च करने पर पता चला कि इस जोड़े ने 21 सितंबर 2013 को बेडफोर्ड, न्यूयॉर्क में शादी की थी। पड़ताल में मिली जानकारी से यह स्पष्ट हो गया कि वायरल तस्वीर अमेरिकी उद्योगपति के साथ मनमोहन सिंह की बेटी की नहीं, बल्कि उनकी पत्नी टैमिको बोल्टन की है।

Screengrab of China Daily

जांच के अगले भाग में हमने “मनमोहन सिंह की बेटी” से जुड़ी जानकारी खोजी। इस दौरान पता चला कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तीन बेटियां हैं, उपिंदर सिंह, दमन सिंह और अमृत सिंह। उपिंदर दिल्ली विश्वविद्यालय में इतिहास की प्रोफेसर हैं, दमन एक लेखक और उपन्यासकार हैं, और अमृत एक भारतीय-अमेरिकी मानवाधिकार वकील हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की की रिपोर्ट में मनमोहन सिंह की तीनों बेटियों की एक साथ तस्वीर मिली। जिसे नीचे देखा जा सकता है।

Screengrab of Indian Express

फोटो कैप्शन: “(बाएं से दाएं) अमृत सिंह, दमन सिंह और उपिंदर सिंह, पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह की बेटियां”। इस फोटो को देखने के बाद यह साफ है कि वायरल फोटो में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तीनों बेटियों में से कोई भी मौजूद नहीं है।

पढ़ें: Fact Check: क्या उत्तर प्रदेश में भाजपा नेता ने अपनी ही बेटी से कर ली शादी? नहीं, वायरल दावा फर्जी है

Conclusion

इस प्रकार हमारी जांच से यह स्पष्ट है कि वायरल दावा फर्जी है। अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस के साथ वायरल फोटो में नजर आ रही महिला मनमोहन सिंह की बेटी नहीं, बल्कि सोरोस की पत्नी टैमिको बोल्टन हैं।

Result: False

Sources
Article published by The Guardian on August 13, 2012
Article published by China Daily on August 12, 2012
Article published by Indian Express on Suptember 15, 2014

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular