Claim
बारिश में सड़क धंसने और उसमे महिला के गिर जाने का यह वीडियो अयोध्या का है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को अयोध्या के अलावा गुजरात का भी बताकर शेयर कर रहे हैं।


Fact
देश में मानसूनी बारिश का आगाज हो चुका है। बीते कुछ दिनों से उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। बारिश के चलते कई इलाकों में जलजमाव और बाढ़ जैसे हालात हैं। बात यूपी की करें तो अयोध्या में बीते दिनों हुई बारिश के बाद रामपथ पर भारी जलजमाव हो गया था। इसके अलावा, राम मंदिर की छत टपकने की भी ख़बरें सुर्ख़ियों में थीं। इसी बीच सरकार ने रामपथ जलभराव मामले में एक्शन लेते हुए 6 अधिकारियों को निलंबित भी कर दिया।
सड़क धंस जाने और उसमें राह चलती एक महिला के गिर जाने का वीडियो खासा वायरल है। इस वीडियो को अयोध्या और गुजरात का बताकर बीजेपी की राज्य सरकारों पर तंज कसा जा रहा है। दावे का सच जानने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें 3 जून 2022 को ब्राजील की समाचार संस्था SBT News के यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो प्राप्त हुआ। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह वीडियो ब्राजील का है, जहां एक महिला सड़क पर हुए एक होल में गिर गई थी।
पड़ताल के दौरान हमें ब्राजील की एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट Hugo Gloss के एक्स हैंडल पर भी यह वीडियो मिला, जिसे साल 2022 में पोस्ट किया गया था। इस पोस्ट में मौजूद वेबसाइट के लिंक को ओपन करने पर पता चला कि सड़क पर बने होल में गिरने वाली महिला का नाम मारिया था, जिसे वहां मौजूद तीन लोगों ने समय रहते बचा लिया था।

यह वीडियो हमें Jornal da Record नामक यूट्यूब चैनल पर भी मिला। यहां भी इस वीडियो को साल 2022 में अपलोड करते हुए ब्राजील का बताया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह घटना ब्राजील के फोर्टालेजा स्थित कास्कावेल की है, जहां एक महिला सड़क पर बने होल में गिर गई थी।
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो अयोध्या या गुजरात का नहीं, बल्कि ब्राजील का है और करीब दो साल पुराना है।
Result– False
Sources
Report hugoglos Published on June 3, 2022
Report SBT news Published on June 3, 2022
Report Jornal da Record Published on June 4, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z