Fact Check
मौजूदा किसान आंदोलन से सम्बंधित नहीं है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की यह वायरल वीडियो क्लिप
किसान आंदोलन को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राजनाथ सिंह को उनके पास खड़े लोगों की अर्जियां सुनते हुए देखा जा सकता है। इसी बीच अर्जी करने वाले एक शख्स को रक्षा मंत्री से कहते हुए सुना जा सकता है कि देश की 78 प्रतिशत जनता नाराज हो रही है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह लोग रक्षा मंत्री से नए कृषि अधिनियम को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं।
वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
Fact Check / Verification
नए कृषि कानून को लेकर सोशल मीडिया पर रोज सैकड़ों दावे वायरल होते रहते है। ऐसे में इन दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एक वीडियो वायरल है। चूँकि कोरोना काल के दौरान हर व्यक्ति इसके संक्रमण से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल जरूर करता है। लेकिन वीडियो में दिख रहे किसी भी व्यक्ति ने मास्क नहीं लगाया है यहाँ तक की रक्षा मंत्री और उनके सुरक्षा कर्मियों ने भी मास्क नहीं पहना हुआ है। इसलिए हमें वीडियो के पुराना होने की आशंका हुई।
जिसके बाद हमने वीडियो का सच का पता लगाने के लिए Invid टूल की मदद से वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और इसके बाद गूगल पर रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया।
इस दौरान फेसबुक पर 8 जनवरी साल 2020 को किया गया एक पोस्ट मिला। जहां वायरल वीडियो को किसी अन्य दावे के साथ अपलोड किया गया था। यहाँ वायरल वीडियो को CAA/ NRC के संबंध में शेयर किया गया है।


फेसबुक पर मिले पोस्ट्स से हमें पता चला कि वायरल वीडियो मौजूदा किसान आंदोलन के दौरान का नहीं बल्कि पुराना है। इसलिए वीडियो की सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने गूगल पर कीफ्रेम्स के साथ कुछ संबंधित कीवर्ड्स के माध्यम से खंगालना शुरू किया।
खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो क्लिप यूट्यूब के Click news नामक चैनल पर 02 सितंबर साल 2018 को अपलोड किया हुआ प्राप्त हुआ। वीडियो के उल्लेख में जानकारी दी गई है कि यह वीडियो उस दौरान का है जब साल 2018 में SC ST एक्ट के विरोध में भाजपा नेता भीष्मधर द्विवेदी ने लखनऊ के VVIP गेस्ट हाउस में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को ज्ञापन सौंपा था।
वायरल वीडियो पर दी गई जानकारी की पुष्टि के लिए हमने यूट्यूब पर और बारीकी से खोजा। जिसके बाद हमें यूट्यूब के ही एक और चैनल पर वायरल वीडियो प्राप्त हुई। इसे भी साल 2018 में अपलोड किया गया था।
Conclusion
वायरल वीडियो क्लिप की पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों के मुताबिक यह वीडियो मौजूदा किसान आंदोलन से संबंधित नहीं है। यह वीडियो साल 2018 का है जब लखनऊ में कई भाजपा नेता केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को SC/ST एक्ट के खिलाफ ज्ञापन सौंप रहे थे।
Result – Misleading
Our Sources
https://www.youtube.com/watch?v=wqU-Otcryfg
https://www.youtube.com/watch?v=ZaqvW05-BVY&t=13s
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044 या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in