Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Sheets
दिल्ली NCR में पिछले कुछ दिनों से सांस लेना मुश्किल हो रहा है। गुरुवार रात से हालात और बदतर हो गए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए पड़ोस के राज्यों में जलाई जा रही पराली को जिम्मेदार ठहराया है साथ ही इन राज्यों से जरूरी कदम उठाने की अपील की है। स्कूलों को 5 नवंबर तक बंद कर दिया गया है और दिल्ली सरकार की तरफ से लोगों को मास्क भी मुहैया कराए जा रहे हैं। उधर बढ़ते प्रदूषण के बाद दिल्ली NCR में EPCA यानि पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण ने पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी है।
PM 10 या PM 2.5 का स्तर ख़तरे के निशान से ऊपर पहुंचने पर कुछ जरूरी कदम उठाए जाते हैं ताकि बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सके। दिल्ली में 27 अक्टूबर के बाद से ही PM 10 का स्तर 300 से ऊपर है और आज यानि 1 नवंबर को इसने 500 का निशान पार कर लिया है। वहीं PM 2.5 भी आज ख़तरे का निशान (250+) पार कर 400 के ऊपर पहुंच गया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली NCR में प्रदूषण के कारण ख़राब होती हवा साफ करने के लिए 2016 में पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण के जरिए एक एक्शन प्लान तैयार किया था जिसके तहत Air Quality Index में एक नई कैटेगरी शामिल की गई थीं, Severe + or Emergency
जब PM 2.5 का स्तर 300µg/m3 और PM 10 का स्तर 500µg/m3 के निशान को पार कर जाए तो उसे Severe + / Emergency माना जाएगा। इस हालात में कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे जैसे:
जब PM 2.5 का स्तर 250µg/m3 और PM 10 का स्तर 430µg/m3 के निशान को पार कर जाए तो उसे Severe माना जाएगा। इस हालात में कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे जैसे:
जब PM 2.5 का स्तर 121-250µg/m3 और PM 10 का स्तर 351-430µg/m3 के निशान को पार कर जाए तो उसे Very Poor माना जाएगा। इस हालात में कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे जैसे:
जब PM 2.5 का स्तर 61-120µg/m3 और PM 10 का स्तर 101-350µg/m3 के निशान को पार कर जाए तो उसे V Moderate to Poor माना जाएगा। इस हालात में कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे जैसे:
दिल्ली NCR में बढ़ते प्रदूषण से सबसे ज्यादा ख़तरा बच्चों, बीमार और बुजुर्गों को है। दिल्ली में 4 नवंबर से 15 नंवबर तक ऑड-ईवन स्कीम लागू की जाएगी।
(किसी भी संदिग्ध ख़बर की जानकारी आप Newschecker को ई-मेल के जरिए भेज सकते हैं: checkthis@newschecker.in)