बुधवार, दिसम्बर 25, 2024
बुधवार, दिसम्बर 25, 2024

HomeFact Sheetsक्या रोका जा सकता था 26/11 को हुआ Mumbai Attack?

क्या रोका जा सकता था 26/11 को हुआ Mumbai Attack?

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Mumbai Attack (26/11)

  • Date: 26 Nov’08
  • Casualties: 166+9 (Terrorists)
  • Target Areas: Taj Mahal Hotel, Gateway of India, Oberoi Trident Hotel, Cafe Leopold, Chatrapati Shivaji Terminal, Nariman Point, Cama Hospital
  • Weapons Used: AK-47, RDX, IEDs, Grenades
  • Terrorists: Ajmal Kasab, Nasir Ahmed, Hafiz Arshad, Ismail Khan, Abdul Rehman, Imran Babar, Fahad Ullah, Javed, Shoaib, Ali  

अपनी रफ्तार के लिए मशहूर मायानगरी उस दिन भी अपनी रफ्तार से ही चल रही थी। देश के बाकि राज्य सोने की तैयारी कर रहे थे कि अचानक टीवी चैनलों पर मुंबई से गैंगवॉर की ख़बरें आने लगीं। मुंबई पुलिस के जवान जब तक मौके पर पहुंचे तो पता चला कि दरअसल ये कोई गैंगवॉर नहीं थी बल्कि देश की आर्थिक राजधानी पर एक आतंकी हमला था।

क्या था मुंबई हमले से 9/11 हमले का कनेक्शन?

2001 में पूरी दुनिया को हिला देने वाले 9/11 हमले से भी मुंबई हमले के तार जुड़ते हैं। 9/11 हमलें में शामिल डेविड कोलमेन हेडली ही वो शख्स था जिसने मुंबई हमले से पहले पूरे शहर की रेकी की थी। हेडली ने ही हर उस जगह का वीडियो बनाकर आतंकियों की ट्रेनिंग में मदद की, जहां 26/11 के दिन बेगुनाह लोगों को आतंकियों की गोलियों ने निशाना बनाया।

दुनिया की तीन बड़ी खूफिया एजेंसियां रहीं नाकाम

इस भयानक आतंकी हमले से शायद मुंबई को बचा लिया जाता अगर ये खूफिया एजेंसी थोड़ी सतर्कता दिखाती। भारत ही नहीं ब्रिटेन और अमेरिकी खूफिया एजेंसियां भी आतंकियों के इस नापाक मंसूबे को समझ पाने में नाकाम रही। इन तीनों ही एजेंसियों ने हमले से जुड़े कई लोगों पर कड़ी निगरानी रखी थी और इन्हें आशंका थी कि भारत इनके निशाने पर है लेकिन फिर भी ये इन कड़ियों को जोड़ने में नाकाम रहे। Propublica की रिपोर्ट के मुताबिक

सितंबर 2008

अमेरिका को अपनी खुफिया एजेंसियों की मदद से ये भनक लग चुकी थी कि आतंकी भारत में कुछ करने वाले हैं। इससे पहले भी आतंकी डेविड कोलमेन हेडली की पत्नी 2007 और 2008 में अमेरिका को चेतावनी दे चुकी थी कि उसका पति मुंबई में किसी मिशन को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है।

ब्रिटेन की एजेंसियां लश्कर-ए-तैय्यबा के चीफ जफ्फर शाह पर निगरानी रख रही थीं। उसने इंटरनेट के जरिए कब, कहां और किसे क्या संदेश भेजे इसकी जानकारी उनके पास थी।

भारत की एजेंसियां भी इसी तरह आतंकी नेटवर्क पर नजर बनाए हुए थी। जानकारी उनके पास भी थी कि कुछ बड़ा होने वाला है।

26/11 Mumbai Attack

सितंबर मध्य (Mid September)

शाह और उसके साथियों ने मिलकर आतंकियों को Google Earth के जरिए मुंबई में हमले की जगहों के बारे में जानकारी दी।

24 सितंबर

CIA ने भारत को मुंबई में लश्कर हमले के बारे में चेतावनी दी। भारत की एजेंसियों ने भी मुंबई में अलर्ट जारी कर लश्कर हमले का खतरा बताया। अगले दिन राज्य की पुलिस ने बुलेटिन जारी कर 6 होटलों पर आतंकी हमले का खतरा बताया। जिसके बाद इन होटलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई।

20 अक्टूबर

शाह ने Callphonex से संपर्क किया, ये वो कंपनी थी जिसका इस्तेमाल लश्कर हमले के दौरान अपनी लोकेशन छिपाने के लिए करता था। 

22 अक्टूबर

शाह ने ताज होटल समेत दिल्ली के 4 सितारा होटल के नंबर ढूंढने शुरू किए। उसने Google News पर भारत अमेरिका के नौसैनिक अभ्यास के बारे में भी जानकारी हासिल की ताकि हमले के दौरान सेना न आ जाए।

18 नवंबर

अमेरिकी CIA ने भारत को एक पाकिस्तानी नाव की लोकेशन भेजी, जिसका संबंध लश्कर हमले से था। भारतीय खुफिया एजेंसी के अफसर ने बताया की ये नाव पाकिस्तानी इलाके में थी इसलिए कुछ किया नहीं जा सकता था। 5 दिन बाद ही आतंकियों ने भारतीय जहाज़ अगवा कर उसके नाविक को मार डाला।

26 नवंबर, हमले का दिन

शाह ने बड़ी होशियारी से हमले की जिम्मेदारी एक भारतीय आंतकी संगठन पर डालने के लिए एक फर्डी दावा तैयार किया और इसे मीडिया में फर्जी इमेल आईडी के जरिए भेज दिया जिससे किसी का भी शक लश्कर-ए-तैय्यबा पर न जाए।

हमले से कुछ घंटे पहले तक शाह ने Google Map पर ताज होटल और शाबाद हाउस को सर्च किया था। उसने हमले से पहले ही मुंबई से जुड़ी खबरें देखनी शुरू कर दी थी।

इतने इनपुट होने के बाद भी इसे भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की नाकामी ही कहेंगे कि आतंकी न सिर्फ मुंबई की सुरक्षा को भेदने में कामयाब रहे बल्कि अपना मकसद भी उन्होंने पूरा किया। मुंबई हमले के बाद जारी हुई तमाम मीडिया रिपोर्ट्स और जांचों के बाद इतना तो साफ हो गया कि किसी ने भी ये नहीं सोचा था कि ये हमला इस तरह से अंजाम दिया जाएगा। जब त्यौहारों के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई तो सुरक्षा एजेंसियां भी थोड़ी ढ़ीली पड़ गईं। अभी तक भारत में जितने आतंकी हमले हुए वो सभी बम धमाकों द्वारा किए गए। इस तरह का आत्मघाती हमला पहली बार हुआ था शायद यही वजह है कि इस मुंबई हमले को भारत का 9/11 भी कहा जाता है।

26/11 के दिन क्या हुआ कैसे हुआ ये आज भी सभी भारतवासियों के जहन में है। लगभग 60 घंटे चली ये मुठभेड़, आज 11 साल बाद भी उतनी ही ताज़ा है। इसलिए ये सवाल हर साल उठाया जाता है कि क्या मुंबई हमला रोका जा सकता था?

Sources


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Preeti Chauhan
Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Most Popular