Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Coronavirus
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव मुम्बई के नानावटी हॉस्पिटल से दिया वीडियो संदेश।
फेसबुक पर 2 मिनट 35 सेकेंड की एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन डॉक्टरों, नर्सों सहित अस्पताल के अन्य स्टाफ की प्रशंसा कर रहे हैं। वीडियो में बिग बी कह रहे हैं “डॉक्टर और नर्सेज ईश्वर का रूप हैं। आप सभी लोग इतनी मेहनत कर रहे हैं, इंसानियत के लिए काम कर रहे हैं। जीवनदाई बन गए हैं आप और मैं आप लोगों को हाथ जोड़कर आपकी सराहना करता हूं। बहुत ही सराहनीय काम हो रहा है और अगर आप न होते तो न जाने इंसानियत कहां जाती। हम सभी बहुत जल्दी इन हालातों से बाहर आ जाएंगे। मैंने एक बहुत अदभुत अनुभव किया है जब भी मैं नानावटी अस्पताल आया हूं। मैं जानता हूं कि आपका प्यार मेरे स्वास्थ्य के लिए कितना आवश्यक रहा है। आज मैं चाहता हूं आप ऐसे ही काम करते रहें, पूरा देश आपको इज्ज़त और स्नेह से देखता है। जैसा कि मैने कहा कि आप सब जो हैं इश्वर का रूप हैं और आपकी ईश्वर रक्षा करेंगे।” वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने लोगों को अस्पताल से सन्देश दिया है।
वायरल वीडियो के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
बॉलीवुड में भी कोरोना ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, दोनों की हालत अभी स्थिर बनी हुई है। वहीं ऐश्ववर्य सहित बच्चन परिवार के 4 अन्य सद्स्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या होम आइसोलेट हैं।
कुछ कीवर्ड्स की मदद से हमने फेसबुक पर वायरल हो रही वीडियो को खंगालना शुरू किया। देखा जा सकता है कि वायरल वीडियो को विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों पर कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
InVID की मदद से मिले कुछ कीफ्रेस को Yandex Search करने पर हमें कई परिणाम मिले।
पड़ताल के दौरान हमें ABP Asmita और Bombay Talkies TV द्वारा अपलोड की गई वीडियो मिली। यह वीडियो उनके आधिकारिक चैनल पर 23 अप्रैल, 2020 को अपलोड की गई थी। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है “सूरत में रिंग रोड पर लगे होर्डिंग्स के लिए अमिताभ बच्चन ने की प्रशंसा। अमिताभ ने कोरोना वॉरियर्स की तारीफ करते हुए कहा, सफेद कोट में भगवान अस्पताल में काम कर रहे हैं।”
कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल खंगालने पर हमें 23 अप्रैल, 2020 को News24 द्वारा प्रकाशित की गई एक मीडिया रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक बॉलीवुड अभिनेता अभिताभ बच्चन ने एक वीडियो के माध्यम से डॉक्टरों की प्रशंसा की थी।
ट्विटर खंगालने पर हमें My Surat के आधिकारिक हैंडल द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला। यह ट्वीट 23 अप्रैल, 2020 को किया गया था।
वायरल वीडियो पर नानावटी अस्पताल द्वारा एक स्पष्टीकरण भी जारी किया गया है। जिसको नीचे देखा जा सकता है।
पड़ताल के दौरान हमें 11 जुलाई, 2020 को Aaj Tak HD द्वारा अपलोड की गई एक वीडियो मिली। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन की पुरानी वीडियो को अभी का बताया गया है। वीडियो के विवरण में लिखा गया है कि “बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद उन्हें मुंबई के नानवटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद खबर है कि अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं अभिताभ बच्चन ने नानावटी अस्पताल से एक वीडियो संदेश दिया है।”
Outlook India वेबसाइट ने 12 जुलाई, 2020 को प्रकाशित किए गए एक लेख में बिग बी के पुराने वीडियो को अभी का बताया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही वीडियो का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि अमिताभ बच्चन के 3 महीने पुरानी वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। पड़ताल में हमने पाया कि यह वीडियो 23 अप्रैल, 2020 को YouTube पर अपलोड किया गया था। यह वीडियो उस दौरान का है जब अप्रैल में अमिताभ ने पीपीई किट्स दान की थी और डॉक्टरों और नर्सों के लिए यह संदेश रिकॉर्ड किया था।
Tools Used
Result: Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)