Claim
सोशल मीडिया पर एक कोलाज शेयर कर दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब की जनता के साथ धोखा किया है। वायरल कोलाज में दो तस्वीरे नज़र आ रही हैं। पहली तस्वीर में दावा किया गया है कि पंजाब में चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि सरकार बनने के बाद वह राज्य की महिलाओं को 1000 रुपये मासिक भत्ता देगी, लेकिन अब सरकार बनने के बाद पार्टी, केंद्र सरकार से फंड न मिलने का बहाना बना रही है। इसी तरह दूसरी तस्वीर में लिखा गया है कि आम आदमी पार्टी ने हिमाचल के लिए भी यही वादा किया है और वह वहां भी जनता को धोखा देगी।
Fact
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने पहली तस्वीर में किए जा रहे दावे के संबंध में कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें अमर उजाला द्वारा 17 अप्रैल, 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब में लोगों को उम्मीद है कि सरकार 18 साल से अधिक उम्र की लड़कियों और महिलाओं को हर माह 1000 रुपये की राशि देने वाले अपने वादे को पूरा करेगी। रिपोर्ट में कहीं भी यह नहीं लिखा गया है कि पंजाब सरकार इस वादे मुकर गई है।
पड़ताल के दौरान Newschecker ने आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रवक्ता जगतार से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “आम आदमी पार्टी की सरकार महिलाओं को 1000 रुपये मासिक भत्ता देने की घोषणा करने पर विचार कर रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दावा भ्रामक है।”
वहीं, Newschecker ने कोलाज में मौजूद दूसरी तस्वीर का फैक्ट चेक किया है जिसे यहाँ पढ़ा जा सकता है। इस तरह से स्पष्ट हो जाता है कि सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा दावा फर्जी है।
Result: Fabricated Content/False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in