Authors
An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने वादा किया है कि हिमाचल प्रदेश में उनकी सरकार बनने पर वहां की ‘माताओं और बहनों’ को 1000 रुपये का मासिक भुगतान किया जाएगा। वायरल पोस्टर पर अरविंद केजरीवाल की तस्वीर के साथ लिखा है, अगर केंद्र सरकार हमें फंड दे तो हिमाचल की माताओं-बहनों को मिलेगा 1000 रुपये प्रतिमाह।
एक फेसबुक यूजर ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “केजरीवाल जी दिल्ली, पंजाब के बाद अब हिमाचल में भी झूठ की दुकान खोलने जा रहे हैं…काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती!!”
( फेसबुक पोस्ट के कैप्शन को अक्षरशः लिखा गया है।)
वहीं, दिल्ली बीजेपी की प्रवक्ता निघत अब्बास ने भी वायरल तस्वीर को ट्वीट किया है।
(ट्वीट का आर्काइव लिंक)
इसके अलावा एक अन्य ट्विटर यूजर ने वायरल तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, “पंजाब की माताओं बहनो को 1000 ₹ महीने वाला लॉलीपोप देने के बाद अब हिमाचल चला ठग”
(उपरोक्त ट्वीट के कैप्शन को अक्षरशः लिखा गया है।)
(ट्वीट का आर्काइव लिंक)
दरअसल, पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी इस साल के अंत में हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। बीते बुधवार को पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जनपद मंडी में रोड शो कर चुनावी बिगुल का आगाज किया। केजरीवाल ने हिमाचल की जनता से वहां की मूलभूत सुविधाओंं को बेहतर करने का वादा किया। इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे।
Fact Check/Verification
वायरल तस्वीर की सत्यता जांचने के लिए हमने ‘AAP New Poster’ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें इंडिया टुडे द्वारा 15 फरवरी 2015 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, आम आदमी पार्टी द्वारा जारी नए पोस्टर में अब केजरीवाल का मफलर लपेटे हुए पुराना लुक नहीं नज़र आएगा। पार्टी द्वारा जारी पोस्टर में लिखा है, ‘धन्यवाद दिल्ली’। रिपोर्ट में आम आदमी पार्टी का पोस्टर भी सलंग्न है, जिसमें केजरीवाल की फोटो है और ‘धन्यवाद दिल्ली’ लिखा हुआ है।
हमने इंडिया टुडे की रिपोर्ट से प्राप्त तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर के साथ तुलनात्मक विश्लेषण किया। दोनों तस्वीरों में अरविंद केजरीवाल की फोटो मौजूद है और पीछे का बैकग्राउंड भी एक जैसा है। केवल दोनों तस्वीरों में लिखे शब्दों में अंतर है।
पड़ताल के दौरान हमने कुछ कीवर्ड की मदद से ट्विटर पर सर्च किया। इस दौरान हमें ट्विटर यूजर ऋषिकेश कुमार का एक ट्वीट प्राप्त हुआ। ऋषिकेश ने अपने ट्वीट में वायरल हो रही तस्वीर को फर्जी और एडिटेड बताया है।
यह भी पढ़ें: फिल्म मेकर विनोद कापड़ी की तस्वीर, गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी मुर्तजा का बताकर हुई वायरल
इसके अलवा हमें NDTV द्वारा 14 फरवरी 2015 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, अपने कई प्रशंसकों के बीच ‘मफलरमैन’ के रूप में प्रसिद्ध अरविंद केजरीवाल का बिना स्वेटर और मफलर के एक नया पोस्टर सामने आया है। बतौर रिपोर्ट, आम आदमी पार्टी को दिल्ली के विधानसभा चुनावों (2015) में ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए दिल्ली के प्रत्येक नागरिक को धन्यवाद दिया गया है।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि अरविंद केजरीवाल की एडिटेड तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: Manipulated Media/Altered Media
Our Sources
Media report by NDTV
Media report by India Today
Tweet by Rishikesh Kumar
Picture Comparison
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Authors
An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.