सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू के स्वागत समारोह में लगाए गए बैनर पर, मीराबाई चानू को पदक दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया गया है.
किसी दूसरे बड़े आयोजन की ही तर्ज पर टोक्यो ओलंपिक्स से जुड़ी तमाम गलत और भ्रामक जानकारियां सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर की जा रही हैं. Newschecker द्वारा टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) से संबंधित वायरल हुए फेक दावों का फैक्ट, चेक नीचे दिए गए लिंक्स में पढ़ा जा सकता है।
- आज तक की एंकर श्वेता सिंह ने टोक्यो ओलंपिक में देश को पहला पदक दिलाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया.
- टोक्यो ओलंपिक में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया.
- रेसलर प्रिया मलिक ने टोक्यो ओलंपिक में जीता गोल्ड मेडल.
इसी क्रम में, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि इस बार के ओलंपिक खेलों में भारत को पहला पदक दिलाने वाली मीराबाई चानू के स्वागत समारोह में लगाए गए बैनर पर, मीराबाई चानू को पदक दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया गया है. बता दें कि इस तस्वीर रालोद के मुखिया जयंत चौधरी ने भी शेयर किया है, हालांकि एक अन्य ट्वीट में जयंत ने अपनी भूल भी सुधारी है.
Fact Check/Verification
वायरल दावे की पड़ताल के लिए, हमने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें देश के कानून मंत्री किरेन रिजिजू के आधिकारिक ट्विटर पेज पर 26 जुलाई, 2021 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमें अन्य तस्वीरों के साथ वायरल तस्वीर का असल वर्जन भी मौजूद है.
मीराबाई चानू को पदक दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करने के दावे के साथ वायरल यह तस्वीर है एडिटेड
इसके बाद हमने किरेन रिजिजू द्वारा शेयर की गई तस्वीर और वायरल तस्वीर के बीच एक तुलनात्मक विश्लेषण किया, जहां हमें यह जानकारी मिली कि वायरल तस्वीर असल में किरेन रिजिजू द्वारा शेयर की गई तस्वीर को एडिट कर बनाई गई है. बता दें कि असल तस्वीर को एडिट कर तस्वीर पर लिखे गए “टोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता साइखोम मीराबाई चानू का अभिनंदन समारोह” के नीचे, “धन्यवाद मोदी जी मीराबाई चानू को मेडल दिलाने के लिए” जोड़ा गया है.

इसके बाद हमें PIB Fact Check द्वारा 31 जुलाई, 2021 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल तस्वीर को एडिटेड बताया गया है.
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू के स्वागत समारोह में लगाए गए बैनर पर, मीराबाई चानू को पदक दिलाने के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पर मीराबाई चानू को पदक दिलाने के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करने के नाम पर वायरल हो रही तस्वीर एडिटेड है.
Result: Manipulated Media
Our Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in