Fact Check
क्या आज तक की एंकर श्वेता सिंह ने टोक्यो ओलंपिक में देश को पहला पदक दिलाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया?

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया कि एंकर श्वेता सिंह ने इस बार के ओलंपिक खेलों में भारत को पहला पदक दिलाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है.
23 जुलाई, 2021 से शुरू हुए टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने खाता खेलते हुए भारत को एक रजत पदक दिला दिया है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया तथा असल जीवन में मीराबाई को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. यदि वर्तमान आंकड़ों की बात करें तो टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) की मौजूदा अंक तालिका (Points Table) में अमेरिका, चीन तथा जापान क्रमशः पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर काबिज हैं, भारत एकमात्र पदक के साथ 36वें पायदान पर है. हालांकि ओलंपिक खेलों का समापन 8 अगस्त, 2021 को होना है, ऐसे में भारतीय प्रशसंक अपने एथलीटों से अधिक से अधिक पदकों की आस लगाए बैठे हैं.
इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि मीडिया संस्थान आजतक के लिए कार्यरत एंकर श्वेता सिंह ने इस बार के ओलंपिक खेलों में भारत को पहला पदक दिलाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है.
बता दें कि इस बार के ओलंपिक खेलों में भारत को पहला पदक दिलाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने का यह वायरल दावा फेसबुक पर भी खासा वायरल है.

हमारे द्वारा CrowdTangle नामक टूल की सहायता से किये गए विश्लेषण के अनुसार, वायरल दावे को पिछले तीन दिनों में फेसबुक पेजों तथा पब्लिक ग्रुप्स द्वारा कुल 86 बार शेयर किया गया है, जिसको लेकर कुल 8,088 इंटरैक्शन (लाइक, कमेंट और शेयर) प्राप्त हुए हैं.

Fact Check/Verification
वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए, हमने सबसे पहले तस्वीर को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि पूर्व में वायरल तस्वीर से ही मिलती जुलती एक अन्य तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी.

क्या आज तक की एंकर श्वेता सिंह ने इस बार के ओलंपिक खेलों में भारत को पहला पदक दिलाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया?
इसके बाद हमने कुछ अन्य कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च किया, जहां हमें आजतक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा 9 जुलाई, 2019 को शेयर की गई एक तस्वीर प्राप्त हुई. बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को, आजतक द्वारा 2019 में शेयर की गई इसी तस्वीर को एडिट कर बनाया गया है.
दरअसल 2019 में हुए आईसीसी वर्ल्ड कप की शुरुआत में आज तक ने एक ट्वीट शेयर किया था, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से विश्वकप दिलाने में सहयोग की बात कही गई थी. जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स, खासकर ट्विटर यूजर्स ने श्वेता सिंह तथा आज तक को कथित तौर पर दोयम दर्जे की पत्रकारिता के लिए बुरी तरह से ट्रोल कर दिया था.
इसके बाद हमने वायरल तस्वीर तथा आज तक द्वारा 9 जुलाई, 2019 को शेयर की गई तस्वीर के बीच एक तुलनात्मक विश्लेषण किया. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि सोशल मीडिया पर इस बार के ओलंपिक खेलों में भारत को पहला पदक दिलाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने का दावा करने के लिए शेयर की गई तस्वीर, आज तक द्वारा 9 जुलाई, 2019 को शेयर की गई तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर बनाई गई है.

Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि मीडिया संस्थान आजतक के लिए कार्यरत एंकर श्वेता सिंह ने, इस बार के ओलंपिक खेलों में भारत को पहला पदक दिलाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं दिया है. वायरल तस्वीर आजतक द्वारा 9 जुलाई, 2019 को शेयर की गई एक तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर बनाई गई है.
Result: False
Our Sources
Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in