Claim
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया गया कि मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री लोन योजना की शुरुआत की है और इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2022 है। पोस्ट के साथ एक लिंक भी शेयर किया गया है, जिसको क्लिक करके इस योजना के लिए आवेदन करने को कहा गया है।

Fact
दावे की पड़ताल के दौरान हमने पोस्ट में दिए गए लिंक को ध्यान से देखा। भारत में ज्यादातर सरकारी वेबसाइट्स के एड्रेस में gov.in या फिर nic.in लिखा होता है। लेकिन यहां दिए गए लिंक में ऐसा कुछ भी लिखा नज़र नहीं आया। इसके अलावा, इस लिंक में प्रधान (pradhan) की स्पेलिंग prdhan लिखी गई है। इससे ये स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री लोन योजना के नाम पर दिया गया लिंक संदिग्ध है। हमने सरकारी योजना को लेकर इस तरह शेयर किए गए लिंक की पहले भी पड़ताल की है, जिसे यहां और यहां पढ़ा जा सकता है।

क्या भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री लोन योजना जैसी कोई स्कीम चलाई जा रही है? इसका सच पता करने के लिए ट्विटर पर ‘प्रधानमंत्री लोन योजना’ कीवर्ड को सर्च किया। हमें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले PIB (प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो) द्वारा संचालित PIB Fact Check द्वारा 20 फरवरी 2020 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। PIB Fact Check ने अपने इस ट्वीट में बताया है कि यह दावा झूठा है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना संचालित नहीं है।
अधिक जानकारी के लिए Newschecker (हिंदी) ने केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुद्रा योजना के मुंबई स्थित मुद्रा ऑफिस में सपर्क किया। वहां कार्यरत सहायक महाप्रबंधक राजेश कुमार ने हमें बताया, ‘इस तरह की कोई योजना ना तो हमसे जुड़ी है और ना ही भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है। सोशल मीडिया पर पहले भी कई बार इस तरह की भ्रामक जानकारियां वायरल हो चुकी हैं।”
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री लोन योजना चलाए जाने का दावा करने वाला यह वायरल पोस्ट फर्जी है।
Result: False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in