WhatsApp Groups में एक फॉरवर्ड शेयर किया जा रहा है. दावा किया गया है कि भारत सरकार द्वारा online पढ़ाई के लिए 100 Million यूजर्स को 3 महीने का फ्री रिचार्ज दिया जाएगा.

WhatsApp Groups में हर रोज कई ऐसे सन्देश फॉरवर्ड किये जाते हैं जिनके माध्यम से रिचार्ज, कैश प्राइज आदि लुभावने वादे कर यूजर का निजी डाटा चुराया जाता है. कई बार बिना लिंक के फॉरवर्ड्स शेयर कर भावनात्मक अपील करके उन्हें दूसरे ग्रुप्स में फॉरवर्ड करने के भी कहा जाता है. WhatsApp Groups में आये फॉरवर्ड्स को ट्रैक और उनका सच बाहर लाना काफी मुश्किल होता है क्योंकि इन Groups में आये फॉरवर्ड्स पब्लिक डोमेन में उपलब्ध नहीं होते हैं. हमने पूर्व में कई ऐसे फॉरवर्ड्स का फैक्ट चेक किया है, जिनमें लुभावने वादे कर यूजर को फॉरवर्ड के साथ भेजे गए लिंक पर क्लिक करने की अपील की जाती है. इस तरह स्पैमर्स यूजर्स का निजी डाटा चुराकर उसे विभिन्न आशयों में इस्तेमाल करते हैं.
WhatsApp Groups में फॉरवर्ड किये जाने वाला एक ऐसा ही दावा एक पाठक ने हमारे आधिकारिक WhatsApp नंबर (9999499044) पर भेजकर उसका फैक्ट चेक करने का अनुरोध किया. उक्त फॉरवर्ड में यह दावा किया गया है कि भारत सरकार द्वारा online पढ़ाई के लिए 100 Million यूजर्स को 3 महीने का Recharge Plan फ्री में दिया जायेगा. WhatsApp Users द्वारा तेजी से शेयर किया जा रहा यह दावा कुछ इस प्रकार है, “भारत सरकार द्वारा online पढ़ाई के लिए 100 Million यूजर्स को 3 महीने वाला Recharge Plan फ्री में देने का वादा किया है। अगर आपके पास Jio , Airtel या Vi का Sim हैं तो आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते है. मैंने फ्री रिचार्ज पाया, आप भी कर सकते हो। नोट:- नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके अपना फ़्री रीचार्ज प्राप्त करें 👉🏼 https://www.freemb.xyz
कृपया ध्यान दे: यह ऑफर केवल 30 APRIL 2021 तक ही सिमित है!
Fact Check/Verification
वायरल WhatsApp फॉरवर्ड की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च कर यह जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया कि क्या सच में भारत सरकार द्वारा online पढ़ाई के लिए 100 Million यूजर्स को 3 महीने का फ्री रिचार्ज दिया जा रहा है. बता दें इस प्रक्रिया में हमें कोई भी ऐसी मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई, जिसमे उक्त जानकारी का समर्थन या सत्यापन किया गया हो.

इसके बाद हमने फॉरवर्ड के साथ शेयर किये जा रहे लिंक की पड़ताल शुरू की. बता दें कि भारत में अधिकांश सरकारी वेबसाइट्स के अंत में gov.in या nic.in होता है. एक सुरक्षित लैपटॉप में फॉरवर्ड के साथ शेयर किये जा रहे लिंक को खोलने पर हमें यह जानकारी मिली कि वायरल फॉरवर्ड के साथ शेयर की जा रही लिंक काम नहीं कर रही है, अर्थात इसे बंद कर दिया गया है. इस तरह की फर्जी वेबसाइट्स बनाकर फिशिंग के जरिये यूजर्स का डाटा चुराने की इस पुरानी तकनीक के बारे में हमने पूर्व में भी विस्तार से लिखा है.

भारत सरकार द्वारा online पढ़ाई के 100 मिलियन स्टूडेंट्स को 3 महीने तक का फ्री डाटा देने का दावा करने वाला यह फॉरवर्ड है फर्जी
इसके बाद कुछ अन्य कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च करने पर हमें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले PIB (प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो) द्वारा संचालित PIB Fact Check द्वारा 5 अप्रैल 2021, को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ. PIB Fact Check ने अपने इस ट्वीट में वायरल फॉरवर्ड को फर्जी बताते हुए लिखा है, “एक #WhatsApp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार 3 महीने के लिए 100 मिलियन उपयोगकर्ताओं को मुफ्त इंटरनेट प्रदान कर रही है। #PIBFactCheck: यह दावा #फ़र्ज़ी है। भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गयी है।”
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि भारत सरकार द्वारा online पढ़ाई के 100 मिलियन स्टूडेंट्स को 3 महीने तक का फ्री डाटा देने का दावा करने वाला यह फॉरवर्ड फर्जी है. इस लेख के माध्यम से हम अपने पाठकों से यह अपील करते हैं कि वो किसी भी असत्यापित या संदेहास्पद लिंक पर क्लिक ना करें. अन्यथा उनका निजी डाटा चुराकर उसका दुरूपयोग किया जा सकता है.
Result: False
Our Sources
Google Search
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in