सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि RBI द्वारा 5 रुपये के विशेष नोटों के बदले 5 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है.
RBI यानि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 1935 में भारत के केंद्रीय बैंक के तौर पर काम करना शुरू किया था. भारत में लेन-देन के लिए प्रयुक्त मुद्रा की छपाई या उत्पादन का एकमात्र अधिकार RBI के पास है. इसके साथ ही सरकार की सलाह पर समय-समय पर कुछ खास किस्म के नोटों को जारी या बंद करने का अधिकार भी RBI के पास है. सिक्का निर्माण अधिनियम, 2011 के अनुसार, भारत सरकार विभिन्न मूल्यवर्ग के सिक्कों की रूपरेखा तैयार करने तथा ढलाई के लिए जिम्मेदार है.
RBI के नाम पर तमाम झूठे अध्यादेश, एडवाइजरी तथा अन्य दस्तावेज आये दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. Newschecker द्वारा पूर्व में RBI से संबंधित कई दावों का फैक्ट चेक किया गया है, जिन्हे यहां (1, 2, 3, 4, 5, 6) पढ़ा जा सकता है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि RBI द्वारा 5 रुपये के विशेष नोटों के बदले 5 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है.

Fact Check/Verification
RBI द्वारा 5 रुपए के विशेष नोटों के बदले 5 लाख रुपए देने की घोषणा के नाम पर शेयर किये जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए, हमने वीडियो के दृश्यों की सहायता से ‘5 रुपये का नोट 5 लाख दिला सकता है India News’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें द्वारा वायरल वीडियो से मिलता जुलता एक वीडियो प्राप्त हुआ.

बता दें कि India News द्वारा 18 नवंबर, 2017 को प्रकाशित यह वीडियो असल में 5 रुपये के नोट के बदले 5 लाख रुपये मिलने के वायरल दावे की पड़ताल का वीडियो है.
वायरल वीडियो के शुरुआती 23 सेकंड, असल में India News द्वारा प्रकाशित उपरोक्त वीडियो का ही हिस्सा है. दरअसल यह India News द्वारा प्रकाशित वीडियो का वह हिस्सा है, जहां चैनल के लिए कार्यरत रचना बंसल तथा शिरीन नामक संवादाताओं द्वारा वायरल दावे के बारे में जानकारी दी जा रही है.
बता दें कि वायरल वीडियो की शुरुआत के 23 सेकंड वाले हिस्से को India News द्वारा प्रकाशित वीडियो से कई छोटे-छोटे हिस्सों को मिलाकर बनाया गया है. जबकि, India News द्वारा प्रकाशित उक्त वीडियो के 1 मिनट 9 सेकंड से लेकर 1 मिनट 32 सेकंड तक के हिस्से के ऑडियो को वायरल वीडियो में 5 रुपये के नोट के बदले, 5 लाख रुपये मिलने का दावा करने के लिए इस्तेमाल किया गया है. गौरतलब है कि संस्था ने वीडियो के अंत में आर्थिक मामलों के जानकार आकाश जिंदल से भी की है जहां उन्होंने वायरल दावे को गलत बताया है.
वायरल वीडियो में 4 मिनट 19 सेकंड के बाद यह दावा किया गया है कि ‘RBI ने यह बड़ा ऐलान किया है कि संस्था 5 रुपये के उन नोटों को 5 लाख में खरीदेगी जिनके नंबर फैंसी हो.’ इस दावे की पड़ताल के लिए हमने RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संस्था की लेटेस्ट नोट एक्सचेंज पॉलिसी को पढ़ा. लेकिन हमें वहां ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली जिससे 5 रुपये के नोट के बदले 5 लाख रुपये मिलने के इस दावे की पुष्टि की जा सके.
इसके अतिरिक्त हमें RBI द्वारा 4 अगस्त, 2021 को पुराने नोट एवं सिक्कों को बदलने के नाम पर चलाये जा रहे झूठे ऑफरों से बचने को लेकर जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति भी प्राप्त हुई.

हालांकि, हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुई, जिनमे कुछ पुरानी चीजें रखने के शौकीन लोगों द्वारा पुराने नोटों एवं सिक्कों के बदले ज्यादा पैसे देने की बात कही गई है, लेकिन किसी भी मीडिया रिपोर्ट में RBI द्वारा ऐसी किसी घोषणा का कोई जिक्र नहीं है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि RBI द्वारा 5 रुपये के विशेष नोटों के बदले 5 लाख रुपये देने की घोषणा के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में RBI ने इस तरह की कोई घोषणा नहीं की है.
Result: Manipulated Media/Misleading
Our Sources
YouTube video by India News: https://www.youtube.com/watch?v=3W8a9I6bDAs
Press release by RBI: https://m.rbi.org.in/Scripts/BS_ViewCurrencyPressRelease.aspx?Id=51999
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in