सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों का एक कोलाज शेयर कर यह दावा किया गया कि इन तस्वीरों में दिख रही महिला कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी हैं.
सोशल मीडिया पर आये दिन नेताओं तथा मशहूर लोगों को लेकर, तमाम भ्रामक और गलत दावे शेयर किये जाते हैं. कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को लेकर भी तमाम तरह की गलत जानकारियां सोशल मीडिया पर शेयर की जाती हैं. हाल ही में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने एक एडिटेड तस्वीर शेयर कर यह दावा किया था कि सोनिया गांधी भारत को ईसाई देश बनाना चाहती हैं. पूर्व में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसा दावा किया कि सोनिया गांधी की संपत्ति 1 खरब से भी ज्यादा है. बता दें कि दशकों पुरानी तस्वीरें शेयर कर सोनिया गांधी को लेकर कई भ्रामक और गलत दावे शेयर किये गए हैं. राहुल गांधी की सोनिया गांधी के साथ की एक तस्वीर को, इस दावे के साथ शेयर किया जा चुका है कि तस्वीर में सोनिया गांधी के साथ खड़ा व्यक्ति बोफोर्स घोटाले का आरोपी ओत्तावियो क्वात्रोच्चि है. पिछले साल कई सोशल मीडिया यूजर्स ने, यहां तक दावा कर दिया कि सोनिया गांधी की राजीव गांधी से शादी के कुछ ही महीनों के बाद राहुल गांधी का जन्म हो गया था.
इसी क्रम में, सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया जा रहा है. वायरल कोलाज के साथ शेयर किये जा रहे दावे के अनुसार, तस्वीरों में दिख रही टॉपलेस महिला कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी हैं.


Fact Check/Verification
सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की बताकर शेयर की जा रही इन वायरल तस्वीरों की पड़ताल के लिए, हमने सबसे पहले कोलाज में मौजूद तस्वीरों को एक-एक कर गूगल पर ढूँढना शुरू किया. कोलाज में मौजूद पहली तस्वीर को गूगल पर ढूंढने पर, हमें यह जानकारी मिली कि वायरल तस्वीर में दिख रही महिला कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी नहीं, बल्कि ‘जेम्स बॉन्ड’ में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका में दिख चुकी उर्सुला एंड्रेस (Ursula Andress) हैं. इसके साथ ही, हमने यह भी पाया कि वायरल तस्वीर ‘जेम्स बॉन्ड’ सीरीज की फिल्म ‘Dr. No’ की रिलीज़ के दौरान की है.

कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी नहीं, बल्कि अभिनेत्री उर्सुला एंड्रेस की हैं वायरल तस्वीरें
Alamy नामक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, वायरल तस्वीर में दिख रही महिला अभिनेत्री उर्सुला एंड्रेस हैं तथा वायरल तस्वीर 1962 में ली गई थी.

चूंकि हमारी अब तक की पड़ताल से यह बात साफ हो चुकी थी कि वायरल तस्वीर में दिख रही महिला कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी नहीं, बल्कि अभिनेत्री उर्सुला एंड्रेस हैं. इसलिए हमने कोलाज में मौजूद बाकी की तस्वीरों को लेकर, किसी ऐसी वेबसाइट का पता लगाने का प्रयास किया, जहां कोलाज में मौजूद सारी तस्वीरें प्रकाशित की गई हों. इस प्रक्रिया में, हमने Getty Images तथा Alamy नामक दो मशहूर तस्वीरें सहजने वाली वेबसाइट्स को कुछ कीवर्ड्स की सहायता से खंगाला. Getty Images की वेबसाइट पर ‘Ursula Andress Dr No’ कीवर्ड्स को सर्च करने पर, हमें वायरल कोलाज में मौजूद कई तस्वीरें प्राप्त हुईं. बता दें, इन तस्वीरों को अभिनेत्री उर्सुला एंड्रेस के नाम पर प्रकाशित किया गया है और इनका कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से कोई संबंध नहीं है. इसके बाद, हमने Alamy की वेबसाइट पर ‘Sean Connery Ursula Andress’ कीवर्ड्स को ढूंढा, जहां हमें वायरल कोलाज में मौजूद अधिकतर तस्वीरें, ‘जेम्स बॉन्ड’ सीरीज की फिल्म ‘Dr. No’ में अभिनय कर चुके सीन कॉनरी तथा उर्सुला एंड्रेस के नाम पर प्रकाशित मिली.

इसके बाद, हमें WDR नामक एक वेबसाइट पर भी वायरल तस्वीर मिली, जहां इसे 5 अक्टूबर 1962 को आयोजित ‘Dr. No’ के प्रीमियर का बताया गया है.

बता दें कि अभिनेत्री उर्सुला एंड्रेस की कुछ अन्य तस्वीरें IMDB, Vogue तथा Google Images पर भी देखी जा सकती हैं.
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि वायरल कोलाज में दिख रहीं महिला कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी नहीं, बल्कि James Bond सीरीज की मशहूर फिल्म ‘Dr. No’ की अभिनेत्री उर्सुला एंड्रेस हैं.
Result: Misleading
Our Sources
Alamy
Getty Images
Vogue
WDR
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in