Claim-
पूरा खानदान ही घोटाले बाज है, सोनिया -राजीव गांधी की शादी 25 फरवरी 1968 को हुई थी और शादी के चार महीने बाद 13 जून 1968 को ही पैदा हुए थे राहुल गांधी।
जानिए वायरल दावे का सच-
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी और उनकी धर्म पत्नी सोनिया गाँधी की शादी 25 फरवरी 1968 को हुई थी और उनकी शादी के मात्र 4 महीने बाद 13 जून 1968 को ही उनकी पहली संतान राहुल गाँधी का जन्म हो गया था ।

Verification-
शेयर चैट पर शेयर किये गए एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि सोनिया और राजीव गाँधी की शादी के चार महीने बाद ही राहुल गाँधी का जन्म हो गया था।गौरतलब है कि सोनिया और राजीव गाँधी की दो संताने हैं, प्रियंका और राहुल। सर्वविदित है कि एक बच्चे का जन्म होने में करीब 9 माह का वक्त लगता है। लेकिन वायरल दावे में ऐसा कहा जा रहा है कि राहुल गाँधी का जन्म उनके माता- पिता की शादी के 4 महीने बाद ही हो गया था। इस दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल आरम्भ की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले यह जानने का प्रयास किया कि राजीव और सोनिया गाँधी की शादी किस वर्ष में हुई थी। इस दौरान दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित लेख से पता चला कि राजीव और सोनिया गाँधी का विवाह साल 1968 में अमिताभ बच्चन के घर पर हुआ था।

प्राप्त लेख में उनके विवाह की दी गयी जानकारी की पुष्टि के लिए हमने गूगल मेंऔर बारीकी से खोजा। खोज के दौरान हमें Associate press(AP) नामक वेबसाइट का एक आर्काइव लिंक प्राप्त हुआ जहां राजीव गाँधी की विवाह के दौरान दर्शाए गए कुछ वीडियो अपलोड किये गए हैं।

पड़ताल के दौरान हमें भारत सरकार की वेबसाइट पर प्रकाशित राजीव गाँधी की जीवनी प्राप्त हुई, जहां विवाह की डेट का जिक्र है ।

इसके बाद हमने वायरल दावे के दूसरे हिस्से की पड़ताल शुरू की। जहाँ राहुल गाँधी के जन्म पर दावा किया गया है कि उनके माता-पिता की शादी के मात्र चार महीने बाद ही उनका जन्म हुआ था ।
पड़ताल के दौरान हमें election.in नामक वेबसाइट पर राहुल गाँधी की जीवनी प्राप्त हुई। जीवनी के मुताबिक राहुल गाँधी का जन्म उनके माता-पिता की शादी के 2 वर्ष बाद हुआ था। राहुल गाँधी 19 जून 1970 में जन्मे थे।

इसके साथ ही हमें Indian national congress की वेबसाइट पर राहुल गाँधी के जीवन पर प्रकाशित जीवनी प्राप्त हुई। जहां से उनके जन्मतिथि की पुष्टि हुई। वेबसाइट के मुताबिक राहुल गाँधी का जन्म 19 जून 1970 को हुआ था।

पड़ताल के दौरान कई टूल्स और कीवर्ड्स का उपयोग करते हुए वायरल दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमें पता चला कि सोनिया और राजीव गाँधी का विवाह 1968 में ही हुआ था। लेकिन राहुल गाँधी का जन्म उनके विवाह के 2 वर्ष बाद 1970 को हुआ था।
Tools Used
Google Search
Result- Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)